Facebook Mobile Number Kaise Change Kare (Mobile number कैसे चेंज करें)
facebook

Facebook Mobile Number Kaise Change Kare

Facebook Mobile Number Kaise Change Kare? Facebook पर मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? क्या आप फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर चेंज करते हैं?

जब हम शुरू शुरू में Facebook account बनाते हैं तो हम अपने Facebook account में कोई भी नंबर add कर देते हैं जैसे की घर का नंबर या कोई अपना ही पुराना नंबर लेकिन कुछ समय बाद वो नंबर किसी प्रकार बंद हो जाता है तब हमे अपने Facebook account में नंबर चेंज करने की जरुरत पड़ती है ताकि हमें बाद में किसी भी तरह की परशानी का सामना न करना पड़े|

तो चलिए देखते हैं की कैसे computer और mobile के द्वारा Facebook अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करते हैं| ऐसा है की आजकल बहुत सारे मोबाइल users हैं जो की Facebook अपने मोबाइल में चलाते हैं but बहुत सारे लोग अपने office या दुकान के computer में Facebook यूज़ करते हैं इसलिए हम दोनों ही devices के द्वारा mobile नंबर चेंज करने का तरीका बताएँगे| Facebook mobile number kaise change kare

Facebook mobile number computer में कैसे change करें?

क्या आप अपना फेसबुक अकाउंट Computer में use करते हैं यदि हाँ और आप अपने Facebook mobile number चेंज करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को ध्यान से follow करें|

First step: सबसे पहले आप अपने computer में किसी भी web-browser में Facebook account login करें|

Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर में Notification icon के right side में Down Arrow पर click करना है| आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो एक drop-down list open होगा जिसमें आपको Setting option पर click करना है| setting option

Third step: अब उसके बाद एक नया page open होगा जिसमें आपको Facebook dashboard के बगल में Mobile option पर click करना है| और उसके बाद + Add Another Mobile Phone Number पर click करें|add another mobile number

Fourth step: अब एक pop-up box open होगा जिसमे आपको Country code select करना है और उसके बाद Phone number enter करना है और उसके बाद Continue पर click करना है| adding mobile number

Fifth step: अब एक और pop-up box open होगा जिसमें confirmation code enter करने को कहा जायेगा ये confirmation code आपके entered mobile number पर send हुआ है यह 6-digit का कोड होता है इससे ये पता लगता है की जो mobile number आपने enter किया है वो आपका ही है| Confirmation code enter करने के बाद Confirm पर click करें| confirmation box

 

Sixth step: अब आपको एक message show होगा जिसमें ये बताया जायेगा की आपका मोबाइल नंबर confirm हो चूका है that means आपका mobile number add हो चूका है|

Congratulations! आपका नया mobile number add हो चूका है| अब आप चाहें तो अपना old mobile number को remove कर सकते हैं|

Read Also: Facebook profile picture guard kaise enable kare?

Read Also: Facebook page kaise banaye?

Facebook mobile number Mobile के द्वारा कैसे Change करें?

यदि आप अपने Mobile में Facebook चलाते हैं और आप अपने Facebook account में mobile number add या change करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करें: Facebook mobile number change करने के लिए सबसे पहले आपको नया mobile number add करना होगा उसके बाद आप old number को remove कर सकते हैं|

First step: सबसे पहले आप अपने mobile device के किसी भी web-browser में या Facebook apps में अपना Facebook Account login करें|

Second step: अब उसके बाद top-right corner पर Three Line Symbol पर click करें और उसके बाद Setting पर click करें|setting option in mobile

Third step: अब उसके बाद एक नया page open होगा जिसमें आपको Account Setting पर click करना है|

Fourth step: अब उसके बाद Text messaging option पर click करें| text messaging

Fifth step: अब Add another Phone number पर click करें और उसके बाद अपना Mobile number enter करें| add another phone

Sixth step: अब आपके entered Mobile Number पर एक confirmation कोड सेंड किया जायेगा यह verify करने के लिए की आपने जो मोबाइल नंबर enter किया है वो Mobile number आप ही का है| अब confirmation code enter करने के बाद Confirm पर click करें|

Congratulations! अब आपने अपना Facebook account में नया Mobile number add कर चुके हैं या अपने Facebook Mobile Number को Change कर चुके हैं|

You may also like: Facebook page par autoreply kaise start kare?

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की Facebook mobile number कैसे Change करे या Facebook account में नया Mobile number कैसे add करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आया होगा| आप पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और यदि इस पोस्ट से related कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई post करना चाहते है तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे mail कर सकते है यदि आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे मेरा email id है Guptatreepoint [at] gmail.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

7 Comments