Facebook profile picture guard kya hai aur ise kaise enable kare
facebook

Facebook Profile Picture Guard Kaise Enable Kare

Facebook Profile Picture Guard Kaise Enable Kare? How to enable Facebook profile picture guard? facebook profile पिक्चर गार्ड कैसे enable करें? क्या आप जानते हैं की Facebook profile picture गार्ड क्या होता है और इसे कैसे enable करते हैं? यदि नहीं जानते हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की facebook profile पिक्चर गार्ड कैसे enable करते हैं?

facebook profile picture guard kaise enable kare

Facebook profile picture guard क्या होता है और इसे क्यों enable करते हैं?

जैसा की आप सभी जानते हैं की Facebook एक popular social networking site हैं जहाँ पर करोड़ो लोग रोज एक दुसरे के साथ बात चित करते हैं| Facebook हमे बहुत सारी facility provide करती है जैसे की image upload, video upload करना, video chatting करना, voice chatting, text chatting etc.

क्या आप जानते हैं की Facebook ने 2017 में एक नया features add किया है जिसका नाम है facebook profile picture guard. यह features हमे अपने current profile picture को सुरक्षित रखने में हेल्प करता है| हम दुसरे शब्दों में कह सकते है की facebook profile picture गार्ड एक guard के जैसा होता है जो की हमारे profile picture की सुरक्षा करता है|

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की आज के दिन में Facebook पर सबसे ज्यादा fake id indian का होता है और वे लोग क्या करते हैं की किसी की profile picture को शेयर करके गंदे गंदे comment करते रहते हैं| इसी कारण से facebook ने profile picture guard का features enable किया ताकि लोग अपने profile picture को share होने से बचा सकें|

यदि आप भी अपना profile picture upload नहीं करते है क्योकि आपको लगता है की लोग हमारे profile picture को share कर सकते हैं या download कर सकते हैं तो अब डरने की कोई बात नहीं है क्योकि अब आपके profile picture के सुरक्षा के लिए एक guard आ चूका है|

Facebook profile picture guard कैसे काम करता है?

यह आपके profile picture से share option को remove कर देता है और download option को hide कर देता है ताकि लोग आपके profile picture को download ना कर सके| that means यह right click option को remove कर देता है|

सबसे important बात यह है की ये features केवल mobile device में ही available है but अगर आप computer में अपना facebook अकाउंट चलते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है हम आपको computer में भी profile picture guard enable करने बताएँगे|

Facebook profile picture guard कैसे enable करें?

हमने ऊपर में जान लिया की facebook profile picture guard क्या होता है और इसे क्यों enable करते हैं अब हम सिखेंगे की इसे कैसे enable करते हैं| तो चलिए कुछ steps देखते हैं| कुछ लोग की ये शिकायत रहती है की हमारे Facebook lite apps में ये features show नहीं कर रहा है तो मैं बता दूँ की ये features सभी apps और सभी मोबाइल web browser में show होता है| यदि आपके साथ भी यह problem है तो आप निचे के steps को follow करें|

First step: सबसे पहले आप अपने mobile browser में Facebook open करें| यदि आप computer में Facebook चलाते हैं तो यहाँ click करें| और उसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट में login हो जाएँ|

Second step: अब उसके बाद homepage पर अपने profile picture पर क्लिक करें|facebook profile pictureThird step: अब आपका profile open हो जायेगा जिसमे फिर से आपको profile picture पर click करना है याद रखें की edit option पर click नहीं करना है|facebook profile picture

Fourth step: अब उसके बाद Turn on profile picture guard option पर click करें जैसा की image में दिखाया गया है|turn on profile picture guard

Fifth step: अब आपको Save पर click करना है| अब आपका profile picture guard enable हो चूका है आपका profile picture पर एक security का option शो होने लगेगा जैसा की image में दिखाया गया है|profile picture guard enable

Congratulations! आपने अपने facebook profile picture को profile picture guard से सुरक्षित कर लिया है अब आपका profile picture कोई download नहीं कर सकता है|

Read also: Facebook group क्या होता है और इसे कैसे बनायें?

Read also: Facebook पेज कैसे बनायें?

Profile picture guard को disable कैसे करें?

जब आपका facebook profile picture guard enable हो जाता है और आप चाहते है की इसे disable कैसे करें तो आपको निचे के दिए गये steps follow करने होंगे|

First step: सबसे पहले आप अपने mobile browser में Facebook open करें| यदि आप computer में Facebook चलाते हैं तो यहाँ click करें| और उसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट में login हो जाएँ|

Second step: अब उसके बाद homepage पर अपने profile picture पर क्लिक करें|

Third step: अब आपका profile open हो जायेगा जिसमे फिर से आपको profile picture पर click करना है याद रखें की edit option पर click नहीं करना है|

Fourth step: अब उसके बाद Turn off profile picture guard option पर click करें जैसा की image में दिखाया गया है| और उसके बाद Yes पर click करेंturn off profile picture guard

Congratulations! अब आपने अपने facebook profile picture guard को disable कर चुके हैं|

Final word

मैंने इस पोस्ट में बताया की कैसे facebook profile picture guard को enable और disable करते हैं| यह बहुत ही अच्छा option है ताकि हमारा profile picture safe रहे| यदि इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे comment बॉक्स के through पूछ सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपना पोस्ट हमे mail कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

4 Comments

  • O my God, Facebook के बारे में इतना ज़बरदस्त जानकारी पहली बार जानने को मिला, आपलोग इसी तरह नए नए चीजें बताते रहिए ताकि हम जैसे को नया सीखने को मिलेगा ।