Best Free Social Media Plugin for WordPress in 2019. सोशल मीडिया आज के दिन में किसी भी चीज को popular बनाने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम बन गया है क्योंकि यहाँ पर किसी भी प्रकार का news या content जैसे audio, video, ब्लॉग पोस्ट इत्यादि आसानी से share किये जा सकते है और इसे लाखो करोडो लोग देखते हैं| अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको पता होना चाहिए की आप अपने ब्लॉग को social media के द्वारा बहुत खास और popular बना सकते हैं|
हमें अपने ब्लॉग पोस्ट को share करने के लिए एक social media plugin की आवश्यकता पडती है ताकि हम आसानी से अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट में एक best social share button लगा सकें| आज तक आपको ढेर सारे ऐसे plugins मिले होंगे जिसमें बहुत सारे JavaScript और lengthy code लिखे गए होते हैं जो की हमारे ब्लॉग के loading speed को slow कर देते हैं इसी कारण से लोग अपने ब्लॉग पर share button लगाने के लिए code का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में बहुत सारे लोग अपने ब्लॉग में कुछ ना कुछ गलतियाँ कर बैठते हैं जिसके कारण उनका ब्लॉग का ranking down होने लगता है|
आज के इस पोस्ट में मैं आपको ऐसा plugin के बारे में बताऊंगा जिसमें केवल CSS code का इस्तेमाल किया गया है और सबसे खास बात यह है की ये plugin एक Indian blogger के द्वारा बनाया गया है| अगर आप कोई ऐसी social media share plugin का इस्तेमाल करते हैं जिसमें बहुत सारे option available होते हैं तो मैं कहूँगा की आप इस पोस्ट में बताये गए plugin को जरुर इस्तेमाल करें और निचे comment box में अपना राय जरुर दें की कौन सा plugin आपको best लगा|
Social media plugin for WordPress in 2019
इस plugin को बनाने का खास मकसद ब्लॉग का loading speed fast करना है क्योंकि इसमें कोई जावास्क्रिप्ट code इस्तेमाल नहीं किये गए है जिसके कारण यह plugin fast load होता है और fast work भी करता है|
इस plugin के कुछ महत्वपूर्ण features है जिसके कारण यह plugin लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है|
- इस plugin को केवल CSS की मदद से बनाया गया है जिसके कारण यह fast load होता है|
- इसमें hovering effect भी add है मतलब की जब आप share button पर mouse ले जायेंगे तो share button animate होगा जो की देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है|
- इस plugin के द्वारा आप सभी पोस्ट और पेज के निचे और sidebar में share button लगा सकते हैं|
- इसमें Whatsapp share button की facility भी मौजूद है|
- इस plugin को आप बहुत ही आसानी से सेटअप कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की coding knowledge की जरुरत नहीं है|
- आप किसी particular share button को भी enable कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोग सभी share button का इस्तेमाल नहीं करना चाहते जिसके कारण यह option दिया गया है|
- आप मोबाइल device में social icons को hide कर सकते हैं|
- यह बिल्कुल ही free और safe है|
- इसमें आप अपने अनुसार padding set कर सकते हैं मतलब की आप अपने अनुसार sidebar social share button का position set कर सकते हैं|
Social Media Share Buttons plugin को कैसे install करें?
मैं पहले ही एक पोस्ट लिख चूका हूँ जिसमें मैंने ये बताया है की आप WordPress पर plugin कैसे install कर सकते हैं| Click here for read that post
इस plugin को आप निचे दिए गए लिंक के द्वारा download करके भी install कर सकते हैं या फिर इसे आप अपने WordPress dashboard के plugin area से भी install कर सकते हैं| इस plugin का नाम है “Social media share buttons”
इस plugin के installation step के बारे में डिटेल्स में जानने के लिए ये पोस्ट पढ़े| Social media share buttons plugin की setting कैसे करें?
इस plugin को मैंने अपने ब्लॉग पर install करने के बाद अपने ब्लॉग का loading speed चेक किया तो मेरा loading speed बहुत ही अच्छा रहा जो की मेरा दिल खुश कर दिया| निचे image में मेरे ब्लॉग का loading speed देख सकते हैं|
Conclusion and Final Words
हर कोई चाहता है की उसका ब्लॉग या website का loading speed fast हो ताकि users धीमी इन्टरनेट connection में भी उनके website को open कर सकें| और खासकर Search Engine Optimization (SEO) के कारण हमें अपने ब्लॉग या website का loading speed fast करना पड़ता है क्योंकि Search Engine Optimization का एक रूल है की अगर आपका ब्लॉग या website का loading speed fast होगा तभी उसे जल्दी से search इंजन में index कराया जा सकेगा|
ऐसी स्थिति में अगर हम अपने ब्लॉग पर High quality plugin का इस्तेमाल करेंगे तो हमारे ब्लॉग का loading speed slow हो जायेगा जिसके कारण users के साथ साथ Google जैसी बड़ी search इंजन भी हमारी website या blog को ignore करने लगेंगे / लगेगी|
अगर आप इस पोस्ट को पढने के बाद इस plugin का इस्तेमाल करते हैं तो इस पोस्ट के साथ साथ उस plugin को भी rating जरुर करें ताकि plugin के developer आपके लिए और नए नए plugin बना सकें| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें क्योंकि यह पोस्ट सभी blogger के लिए बहुत ही helpful है|
जुमेदीन खान says
हमारे सोशल शेयर प्लगइन के बारे में लिखने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।
SUMIT KUMAR GUPTA says
मेरे ब्लॉग पर आज आपने पहली बार comment किया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद| मैं आज बहुत खुश हूँ की आपने मेरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ा| Blogging के field में मैं आपका बहुत बड़ा fan हूँ क्योंकि आपके ब्लॉग से ही मैंने बहुत कुछ सीखा है| Thanks again.