Java को computer में कैसे Install करें – How to install Java in Computer? How to download Java software? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. मैंने अपने पिछले पोस्ट में C++ और Java के difference के बारे में बताया था?दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की जावा को कैसे download करें और Java को computer में कैसे Install करें – How to install Java in Computer?
जावा एक object oriented programming language है जिसका इस्तेमाल web development, mobile application, desktop application जैसे सभी तरह के application बनाने में होता है| आज के दिन में Oracle corporation के द्वारा यह कहा जाता है की जावा लगभग 3 billions devices में use होता है| Java का सबसे best features ‘Security’ है मतलब की जावा बहुत ही high security provide करता है|
Java को computer में कैसे Install करें – How to install Java in Computer?
यदि आप अपने computer में जावा के program बना कर के run or execute कराना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने computer में जावा के software को install करके computer को java environment बनाना होगा| तो चलिए हम कुछ steps देखते हैं जिससे हम जावा को अपने computer में install कर सकते हैं|
अगर आप Java के full version offline installer download करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करें अन्यथा आप जावा के online installer को java के official website से download कर सकते हैं (Java Official Website Link)
Offline installer का एक सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको offline installer को install करने के लिए internet कनेक्शन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप किसी दुसरे computer में भी बिना internet connection के offline installer को install कर सकते हैं|
5 Steps to Install Java in Computer:
Step 1: सबसे पहले Offline installer के लिए जावा का offline installer version software download करना होगा| यदि आप जावा के official website पर offline installer software खोजेंगे तो नहीं मिलेगा क्योंकि जावा Oracle company के द्वारा खरीद लिया गया है और जावा का offline full version software आपको Oracle के website पर ही मिलेगा| (Click here to download Java Offline Installer Software)
Step 2: अब उसके बाद आपके सामने जावा software के बहुत सारे operating system के different version show होंगे| उसमें सबसे पहले आपको Accept License Agreement पर click करना होगा उसके बाद आपके लिए लाइसेंस create हो जायेगा जिसके बाद आप अपने computer के operating system के version के हिसाब से software का exe file download कर सकते हैं|
Important Note: एक बात का हमेशा ध्यान रखें की जो version का operating system आप उपयोग करते हैं उसी version का जावा software download करें अन्यथा आपके computer में software run नहीं करेगा| और एक और खास बात की हमेशा exe file ही download करें|
Step 3: जब आपके computer में software download हो जायेगा तो फिर आपको उस software को अपने computer में install करना होगा| Install करने के लिए उस software पर mouse का right button click करके Run as Administrator पर click करें| अब उसके बाद एक dialogue box open होगा जिसमें Yes पर click करें|
Step 4: अब एक box show होगा जिसमें आपको Install पर click करना है| अब installation process start हो जायेगा| जावा का software आपके computer में install होने में कुछ समय लेगा| अब उसके बाद आपके सामने एक box open होगा जिसमें लिखा हुआ होगा की आपके computer में जावा successfully install हो चूका है| उसमें एक Close का option होगा जिस पर आपको click करना है|
Step 5: अब आपको यह चेक करना होगा की आपके computer में जावा successfully install हुआ या नहीं| इसके लिए आपको अपने computer का C ड्राइव open करना होगा उसके बाद Program Files या Program Files (X86) open करना होगा| आप जैसे ही Program Files नाम का Folder को open करेंगे तो आपके सामने एक Java का folder show होगा मतलब की आपके computer में जावा install हो चूका है|
Conclusion and Final Words
Computer में java को install करना कोई मुश्किल काम नहीं है| आप केवल एक click के द्वारा जावा को अपने computer में install कर सकते हैं| मैं generally Windows operating system का उपयोग करता हूँ इसलिए मैं इस पोस्ट में Windows operating system में जावा install करने के process बताये हैं| अगले पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Computer में जावा का पाथ कैसे set करते हैं?
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट (Java को computer में कैसे Install करें – How to install Java in Computer – 5 steps to install java in Computer) आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और यदि आपको अपने computer में जावा install करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप मुझसे comment box के द्वारा पूछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा| Thank you for visit Guptatreepoint blog.
sangita kumari says
Bahut hi achhi jankaari share ki hai sir apane
Dr. Anand Bhardwaj says
Nice Information for everyone !!!
Thanks for sharing this blog