What is Multimedia in Hindi and its element in Hindi
Multimedia

Multimedia क्या है और इसके elements कौन कौन से हैं

Hello Friends! आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की Multimedia क्या है और इसके कौन कौन से elements हैं? What is Multimedia in hindi and its elements?

Multimedia क्या है और इसके elements कौन कौन से हैं?

Multimedia दो शब्दों से मिलकर बना है Multi और Media. Multi का मतलब होता है multiple that means एक से ज्यादा और Media का मतलब होता है Text, graphics, animation, video, audio, image.

यह (multimedia) Text, graphics, audio, video, animation, images इत्यादि का combination होता है जो की इन सभी elements को एक computer से दूसरे computer में किसी electronic device के माध्यम से भेजता है|

Elements of Multimedia In Hindi

Multimedia के generally पांच elements होते हैं इसको object भी कहा जाता है:

Elements of Multimedia

Elements of Multimedia

Text

Text एक common multimedia elements होता है| यह alphanumeric और कुछ special character का combination होता है| यह किसी भी सूचना या message को represent करने का बहुत ही अच्छा माध्यम है| Keyboard generally Text को Enter करने के लिए उपयोग होता है| यह बहुत ही अच्छा माध्यम होता है किसी भी message को send करने के लिए क्योकि अगर हम अपने Message को कहीं भी Image के form में send करते हैं तो कभी कभी Image load नहीं होता है और load होने में time लगता है|

Image

यह multimedia का बहुत ही अच्छा elements है जो की user का attention अपनी ओर grab करता है that means किसी भी Message को आसानी से समझाने के लिए Image बहुत ही helpful होता है| एक Image 1000 words के बराबर होता है| इसके different extensions होते है जैसे की .png, .jpeg, .jpg etc.

Audio

किसी भी Message को recorded form में जब हम send करते हैं तो उसे Audio कहा जाता है| कभी कभी webpage में Audio को embed करने के लिए हमे media player Plugin की आवश्यकता पड़ती है| जो चीज हम text के form में नहीं समझा सकते हैं उसे हम Audio format में समझाते हैं जैसे की music, song etc.

Video

जब बहुत सारे इमेज को एक fixed number of frame rate पर set करते हैं और उसमें Audio का भी mixup रहता है उसे video कहा जाता है| बहुत सारे Image को combine करके जब हम उसे move कराते हैं तो उसे video कहा जाता है| किसी भी बातो को हम video के माध्यम से बहुत अच्छे से समझते हैं और इसे बहुत ज्यादा दिनों तक याद भी रखते हैं| video formats बहुत प्रकार के होते हैं जैसे की MPEG, AVI, WMV, Flash, and Quick time.

Animation

एक से अधिक Image को movement कराने के process को animation कहा जाता है| Simple शब्दों में हम कह सकते हैं की किसी भी flash image that means moving images को animation कहा जाता है| यह web और desktop दोनों के लिए common होता है| इस image के लिए पहले हमें flash player की आवश्यकता पड़ती थी पर अब सभी webpages में flash Image को run कराने के लिए हमें अलग से flash player की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योकि अब internet पर flash player inbuilt रहता है|

किसी भी image को ज्यादा attractive बनाने के लिए हम उसको Animated image बनाते हैं| Animated image हमारे webpage को बहुत ही attractive और beautyful बनाता है|

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की Multimedia क्या है और इसके elements कौन कौन से हैं? What is multimedia in Hindi and its elements? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

9 Comments

  • हेलो मेरे बिग ब्रदर सुमित कुमार गुप्ता जी मेरा आपको नमस्कार इस पोस्ट में आपने काशी कुछ समझाया है और हमने आपकी इस आर्टिकल से अनुभव किया है जो हमें ज्ञान मिला है वह काफी महत्वपूर्ण ज्ञान है और यह जानकारी सिर्फ आपकी वजह से मिली है हमें उसके लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं और हमारा
    नम्र निवेदन है आपसे
    Android हिंदी वॉइस टाइपिंग करके पेजमेकर में कैसे कॉपी करें क्योंकि मैं बड़ा परेशान हूं मैं मैं हिंदी वॉइस टाइपिंग द्वारा टाइप करता हूं एमएस वर्ड में आदि में कॉपी हो जाता है लेकिन वॉइस टाइपिंग Android से किया हुआ अबाउट पेजमेकर में अक्षर रोमन व इंग्लिश शब्दों में तब्दील हो जाते हैं इसलिए आप हमें कोई उपाय बताइए और पेजमेकर Android पर एक आर्टिकल बनाइए

    • मुझे page maker का ज्ञान नहीं है इसलिए मैं इसके बारे में जानकारी नहीं दे सकता हूँ| आप मुझे ये बताएं की आप कौन से काम के लिए पेज मेकर का उपयोग कर रहे हैं