Hello Guys! आप सब कैसे हैं मुझे उम्मीद है की आप सब अच्छे होंगे| मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं बताने जा रहा हूँ की Blog या website को Google और Bing Search Engine में कैसे Submit करें| यह Post सभी Blogger और website owner के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें|
जब भी कोई नया Blogger blog बनाता है तो blog बनाने के बाद उसको यही चिंता लगी रहती है की वो अपने ब्लॉग को Google और Bing Search engine में कैसे show कराये| Blog या Website Search Engine में show होना बहुत ही जरुरी होता है तभी आपके blog पर visitors आ सकेंगे|
जैसा की आप सभी जानते हैं की Google दुनिया का no 1 Search Engine है जहाँ पर सभी लोग अपने blog या website को show कराना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके website या blog को visit कर सकें| Bing दूसरे Number पर आ जाता है जो की Microsoft के द्वारा बनाया गया है और operate भी Microsoft के द्वारा ही किया जाता है|
Blog को Google और Bing search engine में कैसे submit करें?
अगर आप एक successful blogger बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Quality post लिखना होगा और उससे भी पहले आपको अपना blog को Google और Bing जैसे search engine में submit करना होगा ताकि आपका blog search engine में show हो और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके blog post को पढ़ सकें|
Internet पर आपको हजारों search engine मिल जायेंगे लेकिन हम अपने Blog या website को वहीँ submit करते हैं जहाँ पर से ज्यादा visitors आ सकें that means केवल हमें popular search engine में ही submit करना होता है|
Google search engine की सबसे खास बात यह है की यह किसी भी website को या Blog को जो छोटी हो या बड़ी हो that means नए हो या बहुत पुराना हो उसे Google बहुत जल्द अपने search engine में show कराने लगता है जबकि वहीँ Bing search engine में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है और कोई कोई Blog तो Bing में बिना submit किये show ही नहीं करता है|
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो की confuse हो जाते हैं और जब Domain लेते हैं तब उनको एक और option मिलता है Visible To Search engine जिसका आपका monthly या yearly basis पर पैसा pay करना पड़ता है वो लोग ये सोचते हैं की यह खरीदेंगे तभी हमारा Blog Google में show होगा| ऐसा नहीं है दोस्तों आप directly Google search engine में अपने Blog या website को show करा सकते हैं|
चलिए सबसे पहले हम यह देखेंगे की Google में Blog या website को कैसे submit करते हैं उसके बाद हम Bing search engine में अपने Blog या website को submit करेंगे| दोस्तों आपको एक बात मैं बता देना चाहता हूँ की Blog या website को search engine में submit करने के कोई पैसे नहीं लगते हैं|
Google में Blog या website को कैसे submit करें:
First step: सबसे पहले आप Google addurl search करो और उसके बाद Google search console का link open करें आगे दिए गए लिंक से भी आप directly search console open कर सकते हैं| दोस्तों इसके लिए यह जरुरी नहीं है की जिस Gmail account से आपका Blog है वही Gmail account होना चाहिए Blog submit करते समय| (click here to Google search console)
Second step: अब आपके सामने एक URL का box open होगा जिसमें आपको अपना Blog या website का full URL enter करना है| Full कहने का मतलब की http://www.example.com या https://www.example.com
Third step: अब आपको I am not robot पर Click करके ये Verify करना है की आप एक man हैं that means आप robot नहीं हैं|
Fourth step: अब सबसे अंतिम में आपको Submit Request पर Click करना है| आप जैसे ही इस पर Click करेंगे तो कुछ देर बाद ऊपर में एक message show होगा जिसमें लिखा हुआ होगा Your request has been received and will be processed shortly. that means आपका request accept कर लिया गया है और हम आपके request को अब process करेंगे|
Congratulations! आपने अपना blog या Website को दुनिया का No 1 search engine Google search engine में submit कर चुके हैं अब आपका blog 2 से 3 दिन में Google में show होने लगेगा|
Read Also: Blogger blog में WordPress जैसा Comment कैसे करें?
Read Also: Blogger blog में post template कैसे Add करें?
Bing search engine में blog को कैसे submit करें:
अब हम बात करेंगे दुनिया के दूसरे search engine के बारे में जो की Google search engine के just बाद उसका नाम आता है| बहुत सारे web-browser में Bing search engine inbuilt आते हैं और यह search engine सबसे ज्यादा USA में open किया जाता है| तो चलिए कुछ steps देखते हैं की Bing में blog को कैसे submit करते हैं|
First step: सबसे पहले आप Google या Bing किसी भी search engine में Bing addurl search करें अब उसके बाद Bing – Submit Your Site link को open करें आप directly इस link से भी open कर सकते हैं (click here to open bing submit site page directly)
Second step: अब उसके बाद URL Box open होगा जिसमें अपना blog का full URL Enter करें जैसे की https://www.example.com या http://www.example.com अब उसके बाद Captcha Code को textbox में fill करें|
Third step: अब उसके बाद Submit पर Click करें| अब आपको एक मैसेज मिलेगा की आपका request accept कर लिया गया है|
Congratulations! आपने अपना blog को Bing search engine में भी Submit कर चुकें हैं| अब आपके blog को Bing search engine में show होने में लगभग 1 week लग सकता है|
ये भी पढ़ें: Google में कौन सा post index है कैसे check करें?
Final Words
मैंने इस post में बताया की Google और Bing search engine में अपने blog या Website को कैसे Submit करें| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Archana says
Bahut badiya post
Rajendra says
गुड मॉर्निंग मेरे प्रिय शुभ चिंतक वह मेरे प्रिय भाई मेरा आप को शत शत नमन आपके ब्लॉग ज्ञान युक्त मटेरियल वाला पोस्ट है जिससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला वह भविष्य में एक एनर्जी युक्त ऊर्जा प्राप्त हुई है मुझे आपके ब्लॉग से मेरे प्रिय भाई मैं भी पिछले कई महीनों से सोच रहा हूं कि एक ब्लॉग बनाकर हजारों लाखों विकलांग उनकी मदद कर सकूं स्वावलंबी बनाने के लिए अतः आपसे मेरा नम्र निवेदन है मुझे और गाइड करें आपका शुभचिंतक छोटा भाई दिव्यांग राजेंद्र आपकी हेल्प के लिए आशा लगाए बैठा है कमेंट पढ़ते ही आप मुझसे संपर्क जरुर करें आप मुझसे मोबाइल पर भी संपर्क कर सकते हैं 7488xxxx66 मुझे आपसे बड़ी उम्मीद है मेरे भाई आप मेरी हेल्प करें ब्लॉक के बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं है हां मैं काफी सक्रिय हूं ब्लॉक बनाने के लिए और पिछले कई महीनों से बहुत सारे आर्टिकल ऑनलाइन देख रहा हूं और माइंड में कुछ करने की ठान रहा हूं इंटरनेट पर आम पब्लिक के लिए आपने ज्ञानयुक्त आर्टिकल लिखे हैं उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिव्यांग राजेंद्र आपका छोटा भाई
guptatreepoint says
ब्लॉग बनाने के लिए आप ये पोस्ट पढ़े https://www.guptatreepoint.com/blogger-blog-kaise-bnaye/