Facebook Account से apps login details कैसे remove करें
facebook

Facebook Account से Apps Login Details को कैसे remove करें

Hello Everyone! How are you? मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Facebook से apps login details कैसे remove करें? क्या आप जानते हैं की apps login details क्या होता है और इसे Facebook से कैसे remove करते हैं? अगर नहीं तो मैं आपको इस पोस्ट में detail में बताऊंगा|

आज के इस पोस्ट में मैं दो तरीका से Facebook से connected apps को remove करने बताऊंगा| पहला तरीका Computer या laptop के द्वारा और दूसरा तरीका mobile phone के द्वारा बताऊंगा|

Facebook account में Login apps details क्या होता है?

दोस्तों जब आप अपने Facebook account के द्वारा किसी और website या apps में login करते हैं तो उसी को Login apps detail कहा जाता है| जब आप Facebook account से किसी भी website या apps में login करते हैं तो आपके Facebook का सारा data वह website ले लेता है|

क्या आप जानते हैं की Facebook आपके हरेक गतिविधि पर नजर रखता है? मतलब की आपके mobile में जितना भी contact number होता है वह सब Facebook अपने पास store कर लेता है और जब आप अपने mobile में video देखते हैं या किसी से बात करते हैं तो उसकी जानकारी भी Facebook रखता है|

अगर आप यह जानना चाहते हैं की Facebook ने कितने लोगो का मेरे mobile से contact number लिया है तो आप इस लिंक पर click करके जान सकते हैं (यहाँ click करें)

इससे क्या नुकसान है?

आजकल लगभग सभी लोग Facebook का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें से बहुत सारे लोग ये नहीं जानते हैं की Facebook हमारी हरेक गतिविधि पर ध्यान रखता है| आप क्या search करते हैं आप किससे कितना देर तक बात करते हैं ये सभी जानकारी Facebook रखता है|

अभी हाल ही में Facebook के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने Data leak मामले में सरकार से माफ़ी माँगा है और उन्होंने यह तय किया है की अब Facebook अपने security पर बहुत ज्यादा ध्यान देगा जिससे data leak न हो सके|

दोस्तों इससे नुकसान हमें यह है की यदि हमारा data कोई भी another person leak कर देता है तो उससे हमें बहुत परेशानी होती है| जैसे आपके contact में जितना भी mobile number है वो सब leak हो जायेगा|

Data leak होने से कैसे बचें|

अगर समय रहते सभी काम अच्छे से कर लिया जाय तो इससे हमें बहुत ही फायदा होता है ठीक उसी प्रकार हमें समय रहते अपने Facebook data को भी leak होने से बचाना चाहिए| बहुत सारे लोग ये जानना चाहते हैं की data leak होने से कैसे बचाया जाय तो चलिए देखते हैं कुछ important points जिससे की data leak होने से बचाया जा सके|

  1. अपना username और password किसी के साथ share ना करे|
  2. केवल trusted यानि की भरोसेमंद website में ही Facebook से login करें|
  3. Gaming website में Facebook से login ना करें|
  4. कोई Quiz वाले website में Facebook से login ना करें|
  5. किसी भी लालच देने वाले website में Facebook से login ना करें जैसे की बहुत सारे website में आपको ये मिलेगा की इसमें Facebook से login करने के बाद 10 लोगो को share करें तो ये सब website लालच दिखाते है और user का data चोरी करते हैं|

आजकल आपने देखा होगा की Facebook पर बहुत ही ज्यादा Quiz site share हो रहें है जैसे की “आप अगले जन्म में क्या बनेंगे”, “आप करोडपति कब बनेंगे”, “आपको नौकरी कब लगेगी” इत्यादि| दोस्तों ये सब फालतू की चीजे होती है जो की आपको Facebook के द्वारा login करने के लिए कहा जाता है और आपके data उनके पास चला जाता है इसलिए कभी भी इन सब के चक्कर में ना पड़ें और Facebook account से इन सभी Quiz वाले website में login ना करें|

बहुत से लोग ये सोचते हैं की ये भविष्य बता रहा है लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों क्योकि Facebook कोई अंतर्यामीं नहीं है जो आपका भविष्य बतायेगा ये सब झूठे होते है जो की एक Game के category में आ जाते हैं|

Read Also: Facebook account कैसे बनायें?

Read Also: Facebook से Mobile number कैसे remove करें?

Facebook से Apps Login Details कैसे remove करें?

अब सवाल ये उठता है की Facebook से Apps Login Details कैसे remove करें? अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो मुझे उम्मीद है की अब आप ऐसी गलती नहीं करेंगे जिससे की आपका data leak हो| लेकिन अगर आपने पहले से login किया हुवा है और अब उसे remove करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए steps को follow करें| मैं इसमें एक बार mobile के द्वारा और एक बार Computer के द्वारा Apps Login Details remove करने का तरीका बताऊंगा| तो चलिए सबसे पहले mobile के द्वारा Apps Login Details remove करने का तरीका देख लेते हैं|

Mobile के द्वारा Facebook से connected apps login details कैसे remove करें?

First step: Facebook से connected apps login details remove करने के लिए सबसे पहले आपको अपने username और password के द्वारा Facebook account में login होना होगा|

Second step: जब आप अपने Facebook account में login हो जायेंगे तब सबसे ऊपर right corner में Three line symbol मिलेगा उस पर click करें| आप जैसे ही Three line symbol पर click करेंगे तो एक नया page open होगा जिसमें आपको Setting पर click करना है|

setting option in mobile

setting option in mobile

Third step: अब उसके बाद Account setting पर click करना है| जब आप account setting पर click कर देंगे तो एक नया page open होगा जिसमें आपको Apps पर click करना है|

Apps option in Mobile

Apps option in Mobile

Fourth step: अब उसके बाद Logged in with Facebook के link पर click करें|

Logged in With Facebook

Logged in With Facebook

Fifth step: अब आपके Facebook account से जितना भी apps या website में login होगा सभी का list show होने लगेगा| आप जिसको भी remove करना चाहते हैं उसको select करें| आप जैसे ही select करेंगे तो left side में उसके सामने tick हो जायेगा उसके बाद सबसे ऊपर right corner पर Remove पर click करें|

Remove connected apps detail

Remove connected apps detail

Sixth step: अब उसके बाद आपको confirmation message show होगा जिसमें ये कहा जायेगा की क्या आप इसे remove करना चाहते हैं तो उसमें आपको Remove पर click करना होगा| आप जैसे ही Remove पर click करेंगे तो आपके सामने Done का option show होगा जिसमें Done पर click करें|

Remove option in Mobile

Remove option in Mobile

Congratulation! आपने अपने Facebook account से mobile के द्वारा apps login details को remove कर दिया है अब आपका Facebook account सुरक्षित हो चूका है|

ये भी पढ़ें: Facebook friend list को कैसे hide करें?

Computer के द्वारा Facebook account से connected apps login details को कैसे remove करें?

First step: Facebook से connected apps login details remove करने के लिए सबसे पहले आपको अपने username और password के द्वारा Facebook account में login होना होगा|

Second step: जब आप अपने Facebook account में login हो जायेंगे तब सबसे ऊपर Notification icon के right side में एक down arrow show होगा जिस पर आपको click करना है| आप जैसे ही click करेंगे तो एक menu का list open होगा जिसमें आपको Setting पर click करना है|

setting option

setting option

Third step: अब उसके बाद Facebook dashboard के left side में Apps पर click करना है| अब एक नया page open होगा जिसमें आपको website और apps का list show होगा जो की Facebook account से login है| इसमें आपको जिसे remove करना है उसे select करें और फिर ऊपर दिए गए Remove के option पर click करें|

Remove connected apps by Computer

Remove connected apps by Computer

Fourth step: अब एक pop-up box open होगा जिसमें आपको Also Delete वाले option को select करना है और उसके बाद Remove पर click करना है| उसके बाद एक और box open होगा जिसमें आपको Done पर click करना है|

Remove option

Remove option

Congratulations! अब आपके Facebook account का data leak होने से बच जायेगा that means आपका data अब सुरक्षित हो चूका है|

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की Facebook data leak होने से कैसे बचाएं और इसके क्या क्या नुकसान है? और साथ ही साथ मैंने ये भी बताया की Facebook account से connected apps या website का details Facebook से कैसे remove करें| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

1 Comment