Truecaller क्या है? Truecaller कैसे काम करता है - Truecaller in Hindi
What-Is

Truecaller क्या है? Truecaller कैसे काम करता है – Truecaller in Hindi

Truecaller क्या है? Truecaller कैसे काम करता है – Truecaller in Hindi? Truecaller किसी भी number का owner name कहाँ से दिखाता है? आज के दिन में लगभग सभी लोग truecaller से रु ब रु हो चुके होंगे| अधिकांश लोग किसी अनजान (unknown) number के owner name को जानने के लिए truecaller का इस्तेमाल करते हैं| हर दिन सभी लोगो के पास बहुत सारे spam calls आते हैं यानि की किसी कंपनी के द्वारा calls आते हैं जिसके बारे में आपको कॉल receive करने के बाद ही पता चलता है लेकिन अगर आपके मोबाइल में truecaller apps है तो आपको कॉल receive करने से पहले ही उस number के owner का नाम पता चल जायेगा|

ढेर सारे लोग किसी भी mobile number के owner का नाम तो जान जाते हैं लेकिन वे कभी ये नहीं सोचते की आखिर truecaller किसी भी number का owner name कहाँ से लाता है? तो आज के इस tutorial में हम आपको बतायेंगे की truecaller क्या होता है? यह कैसे काम करता है और यह किसी भी मोबाइल number के owner का नाम कहाँ से लाता है?

Truecaller दिन प्रतिदिन अपने apps में नए नए features को add कर रहा है| कुछ समय पहले ही इस apps में banking facility provide की गयी है जिसके द्वारा आप अपने बैंक account को Truecaller apps के through manage कर सकते हैं मतलब की आप अपने बैंक बैलेंस check कर सकते हैं और साथ ही साथ पैसे भी transfer कर सकते हैं| तो चलिए truecaller के बारे में पूरी details में जानते हैं|

Truecaller क्या है – What is truecaller in Hindi?

Truecaller एक mobile application है जो की किसी भी मोबाइल number के details को निकालने के लिए develop किया गया है| यह apps incoming calls के owner name को display करता है जिससे आप unknown number को या फिर किसी कंपनी का कॉल receive करने से बच सकें|

कुछ समय पहले जब truecaller apps नहीं था तब हम किसी भी unknown number के बारे में बिना उसे कॉल किये नहीं जान पाते थे और ढेर सारे कंपनी के calls आते रहते थे जिससे हम परेशान हो जाते थे लेकिन जब से truecaller apps develop हुआ है तब से हम spam calls से छुटकारा पा चुके हैं|

यह apps Swedish company True Software Scandinavia AB के द्वारा develop किया गया था| यह apps लगभग सभी platform के लिए available है जैसे की Android, iOS, BlackBerry, Windows Mobile, Symbian और Series 40.

Truecaller का इतिहास – History of Truecaller

Truecaller apps True Software Scandinavia AB company के द्वारा develop किया गया है| यह कंपनी एक private company है जो की Stockholm, Sweden में स्थित है| इस apps को Alan Mamedi और Nami Zarringhalam के द्वारा 2009 में स्थापित (founded) किया गया था|

Sweden एक देश है जिसका capital (राजधानी) Stockholm है जहाँ पर True Software Scandinavia AB company स्थित है|

यह शुरुआत में BlackBerry के द्वारा 1 July, 2009 को launch किया गया था| Users के द्वारा अच्छे response मिलने के बाद इसे Symbian और Windows mobile phones के लिए launch किया गया| 23 September 2009 को Android और Apple iPhone के लिए launch किया गया| For more history visit Wikipedia

यह apps अभी तक 70 से भी ऊपर देशो में इस्तेमाल हो रहा है| इसके करोडो अरबो users हो चुके हैं|

क्या यह free apps है?

जी हाँ, यह apps free है और साथ ही साथ यह paid version apps भी provide करता है जिसमें की आपको कुछ extra option मिलते हैं जैसे की आपके profile को कौन कौन number से देखा गया है इसके बारे में paid version में जानकारी मिलती है और paid version ad free होता है मतलब की उसमें आपको advertisement show नहीं होते जिसके कारण आपको irritating feel नहीं होगा|

Truecaller कैसे काम करता है? यह owner name कहाँ से show करता है?

बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता है की आखिर truecaller के पास owner का name कहाँ से आता है? दोस्तों जब आप अपने मोबाइल में कोई भी apps install करते हैं तो वह apps आपसे कुछ permission मांगता है जैसे contact access करने का, message access करने का, photo और video access करने का इत्यादि| जब आप उसे access करने का permission देते हैं तो आपके मोबाइल का data वह अपने storage device में store कर लेता है|

ठीक उसी प्रकार जब आप Truecaller apps को install करते हैं तो वह आपसे contact और message को access करने का permission मांगता है जब उसे आप यह permission दे देते हैं तो वह आपके data को अपने storage device में store कर लेता है| अब मान लीजिये की आपके contact में 100 लोगों का number save है तो वह 100 लोगो का number saved name के साथ truecaller के पास पहुँच जाता है जिससे truecaller दुसरे person को उस number के owner name को show करता है|

कभी कभी ऐसा होता है की हम अपने घर वाले का number पापा, चाचा इत्यादी नाम से save करते हैं तो truecaller के पास उस number का owner name पापा या चाचा ही store होता है जिससे वह दुसरे person को पापा या चाचा नाम ही show करता है|

Truecaller के features – Features of Truecaller apps

इस apps के ढेर सारे features हैं जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे तो चलिए जानते हैं की इनके कौन कौन से बेहतरीन features मौजूद हैं:

Identifying Owner Name

यह आपके मोबाइल में आने और जाने वाले सभी unsaved number के calls को identify करता है और उसके owner name को show करता है ताकि आपको आने वाले calls (incoming calls) और जाने वाले calls (Outgoing calls) के owner name का आसानी से पता चल सके|

Show spam calls and block spam calls

यह आपके number पर आने वाले spam calls को block करता है और यदि आपके number पर कोई ऐसा कॉल आता है जो की spam होता है तो वह उसे red color से indicate करता है| अब आपके मन में एक सवाल उठ सकता है की इस apps को spam calls के बारे में कैसे पता चलता होगा? दोस्तों जब आप किसी company के calls से परेशान हो जाते हैं तो आप इस apps में उस number को रिपोर्ट कर सकते हैं और ऐसे ही अगर उस number का ढेर सारे user के द्वारा रिपोर्ट मिल जाता है तो वह number spam list में शामिल हो जाता है|

Showing Call Status

यह apps जो लोग इस्तेमाल करते हैं और अगर उनका number आपके मोबाइल में save होता है या फिर Truecaller में dialed होता है तो वह number truecaller apps के number list में show होता है| और साथ ही साथ एक स्टेटस भी show होता है जो की यह बताता है की अगला person अभी किसी अन्य कॉल पर busy है या नहीं|

अगर अगला person किसी अन्य कॉल पर busy होता है तो आपके truecaller apps में उसके number के साथ एक red color का circle show होता है और यदि वह person busy नहीं होता है तो आपके apps में Green color का circle show होता है जो यह बताता है की यह person call लेने के लिए available है|

Message and Video call facility

यह apps Whatsapp के जैसा messaging, video call और audio कॉल की facility भी provide करती है जो की internet के माध्यम से messaging, video और audio call होती है|

Truecaller installed in that person mobile
यह image represent कर रहा है की इनके मोबाइल में Truecaller apps installed है

जो person truecaller apps इस्तेमाल नहीं करता है आप उसे भी Truecaller apps की मदद से message send कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके number से messaging के चार्ज लगेंगे| अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा की ये कैसे जानेंगे की वह truecaller इस्तेमाल कर रहा है या नहीं| तो जब आप उस person को message send कीजियेगा तब आपको Truecaller notification देगा की इसे message करने के लिए आपके number से चार्ज लगेंगे या फिर आपका Sim card number show होगा जैसा की image में देख रहे हैं|

truecaller not installed in that person mobile
यह image represent कर रहा है की इनके मोबाइल में Truecaller apps installed नहीं है

Banking facility

यह apps नए version में banking facility provide करती है जो की BHIM UPI के द्वारा powered by है| इस apps के द्वारा आप अपने बैंक balance check कर सकते हैं और साथ ही साथ पैसे की लेन देन भी कर सकते हैं|

इसके सबसे खास features यह है की आप अपने किसी फ्रेंड को पैसा भेजने के लिए request भी कर सकते हैं|

Payments

यह apps payments option provide करती है जिसके द्वारा आप DTH, Datacard, Broadband, Postpaid, Electricity, Gas, Landline, Water bill का payment कर सकते हैं| इसके लिए आपको सबसे पहले इस apps में अपना बैंक account link करना होगा और इस apps में वही बैंक account link होगा जो number इस apps में और बैंक account में same होगा| मतलब की जो number से आपका truecaller apps में account login होगा वही number आपके बैंक में link होना चाहिए|

Language support

यह apps लगभग 70 से भी अधिक देशों में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह apps लगभग ढेर सारे language को support करता है| आप अलग अलग देशों के अनुसार अलग अलग language select कर सकते हैं या फिर आप अपने सुविधानुसार कोई language select कर सकते हैं|

Truecaller apps के फायदे और नुकसान:

दुनिया में हर चीज का फायदा होता है और साथ ही साथ नुकसान भी होता है जैसे की एक सिक्के के दो पहलु होते हैं वैसे ही जिस चीज के फायदे होते हैं उसके नुकसान भी होते हैं| जहाँ इस apps के ढेर सारे फायदे हैं तो इसके कुछ नुक्सान भी हैं| चलिए इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं|

Truecaller के फायदे: benefits of truecaller

  • यह आपको spam कॉल से बचाता है|
  • यह apps unknown number के owner name को show करता है जिससे आपको कॉल receive करने में आसानी होती है|
  • इस apps में किसी के number को enter करके भी उसके owner name को search कर सकते हैं|
  • इस apps में banking facility भी मौजूद है जिसके द्वारा आप अपने bank को अपने जेब में रख सकते हैं that means आप कहीं से भी किसी को पैसा transfer कर सकते हैं|
  • इसमें किसी के कॉल की स्टेटस जान सकते हैं मतलब की कौन अभी कॉल लेने की available है या फिर कौन अभी busy है इसका status जान सकते हैं|
  • इस apps के द्वारा आप Whatsapp के जैसा message, audio call और video कॉल भी कर सकते हैं|

Truecaller के नुकसान – Disadvantages of Truecaller

  • यह apps आपके contact list को access करता है और सारे contact को अपने database में store कर लेता है|
  • यह आपके messaging को भी अपने database में store कर लेता है|
  • यह आपके contact list को अपने business purpose के लिए इस्तेमाल कर सकता है|

Truecaller में last seen का मतलब

ढेर सारे लोगो के सवाल आ रहे थे की Truecaller में last seen दीखता है तो उसका मतलब क्या होता है? तो दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर में बताया है की Truecaller apps हमें Whatsapp के जैसा messaging facility provide करता है जिससे हम internet के माध्यम से किसी ऐसे person को message कर सकते हैं जो की Truecaller का इस्तेमाल करते हैं|

जिस प्रकार Whatsapp में Last seen show करता है ठीक उसी प्रकार Truecaller apps भी last seen show करता है इसका मतलब यह होता है की वह person Truecaller apps को इतने समय पहले open किया था|

Conclusion and Final Words

Truecaller apps बहुत ही प्रचलित apps है जिसे करोड़ों अरबो लोग इस्तेमाल करते हैं| यह apps आपको spam calls से छुटकारा प्राप्त करवाता है|कुछ लोगो को लगता है की इसे इस्तेमाल करना काफी खतरा है लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों| हाँ ये बात अलग है की बहुत साल पहले इस apps का data चोरी हो गया था लेकिन उसमें credit card number और password जैसी जानकारी चोरी नहीं हुयी थी| अब यह apps बहुत ही सिक्यूरिटी के साथ मौजूद है जो की user के data को काफी secure रखता है|

मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी| इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ अपना Feedback भी जरुर दें| Thank you for visiting Guptatreepoint blog.

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

9 Comments