Whatsapp Status कैसे Save करें – How to save Whatsapp status in Hindi? किसी दुसरे का Whatsapp status कैसे Save करें? दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की Whatsapp सबसे पोपुलर Social media apps है जो की लगभग सभी लोग के Android device में installed रहता है| एक जगह से दुसरे जगह message send करने के लिए लोग आज के दिन में सबसे ज्यादा Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और एक दुसरे से Chatting (बातचीत) करने के लिए भी Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह बहुत ही simple और secure messaging apps है|
Whatsapp में आपको एक status का option मिलता है जहाँ पर आप video, image और text add कर सकते हैं और जितने भी लोग आपके contact में मौजूद हैं वे सभी आपके Whatsapp status को देख सकते हैं, इतना ही नहीं अगर आप privacy setting change कर देंगे मतलब की आप ऐसी setting कर सकते हैं जिससे की आपके Whatsapp का status कोई भी देख सकता है|
अपने feeling share करने के लिए या फिर किसी भी प्रकार के video को सभी लोगो के साथ शेयर करने के लिए आप Whatsapp status में add करते हैं जिससे आपको message करने वाले सभी लोग उस चीज को देख सकें|
अब बात आती है Whatsapp status को save करने का, जी हाँ दोस्तों आप जब भी किसी का Whatsapp status देखते होंगे तो शायद कभी कभी आपको वह status video या image पसंद आ जाता है और आप भी अपने Whatsapp में दोस्तों के साथ share करना चाहते हैं या फिर अपने Whatsapp status में उसे add करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उसका screenshot लेना पड़ता है या फिर उसके status को record करना पड़ता है| पर इस पोस्ट को पढने के बाद आपको record करने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी|
Whatsapp Status कैसे Save करें – How to save Whatsapp status in Hindi?
दोस्तों आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे पोस्ट मिले होंगे जिसमें आपको एक apps के बारे में बताया गया होगा की इस apps से आप किसी का भी Whatsapp status download / Save कर सकते हैं, लेकिन हर कोई चाहता है की उसके मोबाइल में कम से कम apps install हो|
इसलिए मैं यह पोस्ट लेकर के आया हूँ जिसमें आपको किसी भी प्रकार का apps install करने की जरुरत नहीं पड़ेगी| जी हाँ दोस्तों मैं मानता हूँ की Whatsapp ऐसा option नहीं देता है जिससे आप किसी के status को download कर सकें, पर क्या आपने कभी सोचा की जब आप किसी भी person का Whatsapp status एक बार देख लेते हैं तो फिर उसको दुबारा देखने के लिए आपको इन्टरनेट connection की आवश्यकता नहीं पडती है ऐसा क्यों?
क्योंकि वह आपके मोबाइल device में Save हो जाता है जहाँ से आप कितनी भी बार status को देख सकते हैं और हाँ आप उसको अपने status में भी add कर सकते हैं| तो चलिए देखते हैं की कहाँ पर status save होता है|
Step to view save Whatsapp Status:
Step 1: सबसे पहले आप जिस किसी भी person का Whatsapp status save करना चाहते हैं उसको एक बार पूरी तरह से देख लें, आप जैसे ही उस video को या image को देखेंगे तो वह आपके mobile device में भी save हो जायेगा|
Step 2: अब आप अपने मोबाइल device के File Manager को open करें|
Step 3: उसके बाद आप phone storage को open करें (यदि आपका Whatsapp SD Card / Memory card में install किया हुआ है तो Memory card/SD card को open करें)
Step 4: उसके बाद Whatsapp >> Media में जाएँ|
Step 5: अब उसके बाद Hidden files को show कराएँ| सभी मोबाइल device में hidden file को show कराने का option different different होता है इसलिए मैं यहाँ पर Hidden file show कराने का process नहीं लिख रहा हूँ| ऐसे अधिकांश मोबाइल में File manager में ही ऊपर में More का option होता है जहाँ से आप Hidden file को show करा सकते हैं|
Step 6: जब आप Hidden file को show करा लेंगे उसके बाद एक Folder show होगा जिसका नाम होगा “.Statuses”
Step 7: अब इस folder को open करें| इस folder में Whatsapp का सारा status show होगा जिस status को आप Whatsapp के जरिये देख चुके होंगे, आप जिस भी status को देखना चाहते हैं उसको देख सकते हैं|
Conclusion and Final Words
लोग रोज Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत कम ही लोगो को इसके सारे राज (Secret) के बारे में पता होगा| दोस्तों इस पोस्ट में मैंने Whatsapp के एक बहुत ही अच्छा राज (Secret) के बारे में बताया है जो की आपके लिए काफी helpful होगा| आप में से अधिकांश लोग किसी दुसरे के Whatsapp status को अपने Whatsapp status में add करना चाहते होंगे लेकिन इसके लिए आपको किसी भी apps को install करना पड़ता होगा लेकिन इस पोस्ट के बाद आप बिना किसी apps के Whatsapp status save कर सकते हैं|
मैंने इस पोस्ट में बताया है की Whatsapp Status कैसे Save करें – How to save Whatsapp status in Hindi? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद रहा होगा| इस पोस्ट के बारे में आप अपना feedback जरूर दें| यदि इस पोस्ट में आपको किसी भी प्रकार का त्रुटी (गलती) नजर आता है तो आप मुझे तुरंत inform करें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|
Mayank says
Great tutorial, I love it
Thakur Aman Singh says
this is nyc information sir thanks for sharing sir keep doing this work one day you become a success full person
SUMIT KUMAR GUPTA says
Thank you. Your blog is also good Keep it up
FutureTricks says
bhut he kaam ko jaankari hai.
SUMIT KUMAR GUPTA says
Yes, Thank you for visiting my blog