नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Blogspot platform blogging के लिए क्यों बेहतर है? क्या आप जानते हैं Blogspot platform के best features के बारे में यदि नहीं तो हम आपको बताएंगे|
सभी नए blogger सबसे पहले blogging की शुरुआत Blogspot platform से ही करते हैं और उसके बाद ही WordPress platform पर migrate हो जाते हैं that means WordPress platform पर अपना ब्लॉग transfer कर लेते हैं|
बहुत सारे नए Blogger confuse रहते हैं उनके मन में बस यही सवाल रहता है की अगर हम Blogger platform पर ब्लॉग बनाते हैं तो हमारा Blog Google के First page पर show होगा की नहीं| अगर आप भी confuse हैं तो अब confuse होने की कोई बात नहीं है क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको इन सब के बारे में विस्तार से बताऊंगा|
जैसा की आप सभी जानते हैं की Blogger Google का product है और Google अपने सभी product को दिन प्रतिदिन बेहतर बनाने में लगा है| आजकल लाखो ब्लॉग रोज blogger पर बनते हैं हमारे हिसाब से आने वाले समय में शायद blogger दुनिया का no. 1 blogging platform बन सकता है| अभी तो दुनिया का no. 1 blogging platform WordPress है क्योकि यह user के control में रहता है|
मैं पहले यह बता देना चाहता हूँ की अगर आप अपना Blog blogger पर बनाते हैं तो आपका Blog भी Popular Blog बन सकता है केवल Quality content आपके blog पर होना चाहिए और बहुत सारे लोग यह सोचते है की Blogger पर जिसका Blog रहता है उसकी earning नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों Earning platform देख कर नहीं होती है यह आपके visitors के ऊपर depend करता है |
Blogspot platform blogging के लिए क्यों बेहतर है?
Blogger Blogspot platform blogging के लिए क्यों बेहतर है इसकी जानकारी हम निचे दे रहें है इसे ध्यान से पढ़े और समझे उसके बाद ही blogger से WordPress पर अपना Blog transfer करें|
Free Hosting
Internet पर जो space हम अपने website या Blog को store करने के लिए लेते हैं उसे Hosting कहा जाता है| या आप इसे Memory space भी कह सकते हैं that means वैसा Memory space जो की website या page को store करने के लिए use होता है उसे Hosting कहा जाता है|
Blogger Google का service है और यह हमें free Hosting provide करता है that means हमें अलग से Hosting खरीदने के आवश्यकता नहीं पड़ती है| बहुत सारे ऐसे Blogger होते हैं जो की Hosting नहीं खरीद पाते हैं ज्यादा charge होने के कारण| यदि आप भी Hosting खरीदने में असमर्थ हैं तो आप Blogger पर free Blog बना सकते हैं|
Read Also: Blogger पर free Blog कैसे बनाते हैं?
Free SSL Certificate
Blogger ने December 2017 में Free SSL Certificate Custom domain के लिए भी available कर दिया है| SSL का मतलब होता है Secure Sockets Layer that means वैसा layer जो की online data को सुरक्षित करता है|
हाल ही में Google ने announce किया है की जिस blog में SSL यानि की HTTPs लगा हुआ होगा उसको ज्यादा preferences दिया जायेगा तो ऐसे में SSL Certificate enable करना बहुत ही जरुरी है|
Read Also: Blogger Blog के Custom domain पर Free SSL Certificate कैसे enable करें?
Unlimited Bandwidth
Bandwidth का मतलब होता है की data transfer होना that means आपके Website किसी भी browser में जितना समय में load होगा उस समय को Bandwidth कहा जाता है| मान लीजिये अगर आप अपने blog को एक बार browser में open करते हैं तो आपका Website या blog load होने में 10 kb लेता है और ऐसे ही अगर आपका Blog 100000 बार open होता है तो टोटल bandwidth हुआ 100000 * 10 = 1 GB जितना ज्यादा bandwidth होगा उतना ही ज्यादा data transfer होगा|
Blogger platform हमें unlimited bandwidth provide करता है जिससे हमारा blog कितना भी times open हो सकता है और यदि आप अलग से Hosting लेकर blog बनाते हैं तो आपको bandwidth limited मिलता है या फिर बहुत सारे Hosting provider unlimited bandwidth provide करते हैं लेकिन उसका charge ज्यादा लगता है|
Post Template Features
Post template text editor के जैसा होता है जिसमें हम अपना repeated text लिखते हैं| सभी Blogger को कुछ न कुछ sentence ऐसा लिखना पड़ता है जो की सभी पोस्ट में common होता है जैसे की आप हमारे blog में सबसे निचे में देख सकते हैं|
यदि आप भी अपने सभी blog Post में common sentence लिखना चाहते हैं तो Blogger आपको एक ऑप्शन provide करता है जिसका नाम है Post template| यह features शायद WordPress में नहीं होता है और अगर होता होगा भी तो आपको उसके लिए अलग से Plugin Install करने की आवश्यकता पड़ती है और अगर आप ज्यादा Plugin का इस्तेमाल करेंगे तो आपका blog loading speed बहुत ज्यादा हो जायेगा जो की आपके ब्लॉग के लिए अच्छा नहीं है|
Read Also: Blogger blog में पोस्ट Template कैसे add करें?
Easy to use
Blogspot platform उपयोग करने में बहुत ही आसान है आपको इसे use करने के लिए ज्यादा कुछ सिखने की जरुरत नहीं पड़ती है वही जबकि WordPress में आपको बहुत ज्यादा knowledge होना जरुरी है इसलिए हरेक नए Blogger सबसे पहले Blogspot platform पर अपना blog बनाते हैं ताकि blogging के basic knowledge के बारे में सीख सकें|
यदि Blogging field में आप भी नए है तो सबसे पहले आप अपना Blog blogger platform पर बना लें और Blogging के बारे में अच्छे से सीख लें क्योकि यह platform free भी है|
यह platform आसान इसलिए भी है क्योंकि इसके Code एक ही page में रहते है और वही other platform पर Code बहुत सारे पार्ट में divided रहते हैं जिससे User confuse हो जाते हैं|
SEO Friendly
SEO Friendly का मतलब होता है search engine के हिसाब से optimize करना| Blogspot platform other Blogging platform की तुलना में ज्यादा SEO Friendly है क्योकि इसमें सारे option inbuilt होते हैं आपको अलग से SEO setting करने के लिए कोई option add करने की जरुरत नहीं है|
वही अगर आप WordPress पर SEO setting करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक plugins की आवश्यकता होती है और उसमें आपको बहुत ज्यादा setting करना पड़ता है| बिना जानकारी के आप उसकी Setting नहीं कर सकते हैं|
Read Also: Blogger में Custom robot Header tag कैसे add करें?
Easy to submit Sitemap
Blogger पहले से सभी blog के लिए एक special sitemap बना कर के रखा है जिसका नाम है Sitemap.xml आपको अलग से sitemap बनाने की जरुरत नहीं है| इस sitemap में आपके Post, pages, categories etc. add हो जाते हैं|
यही आपको WordPress में सभी चीज के लिए अलग sitemap बनाना पड़ता है जैसे Post के लिए अलग, pages के लिए अलग|
Several Comment Box
blogger अपने user को बहुत प्रकार के Comment Box provide करता है| बहुत सारे लोग तो सिर्फ इसलिए Blogspot platform छोड़ देते हैं क्योकि उनको Comment Box में Website add करने के लिए option नहीं मिलता है लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों Blogger भी WordPress जैसा Comment System provide करता है| बस आपको यह option जानने की जरुरत है|
Read Also: Blogger Blog में WordPress जैसा Comment कैसे करें?
Secure than other platforms
यह Google के service होने के कारन ज्यादा secure है इसमें आपके blog hack होने के 0% chance होते हैं अगर इसे कोई hack भी करना चाहे तो सबसे पहले उसको Google को hack करना पड़ेगा जो की impossible है|
other platform में जिसमें आप खुद से Hosting लेकर website या blog बनाते हैं तो उसमें आपका Website hack होने के chances बहुत ज्यादा होते हैं|
Best Performance
बहुत सारे Hosting ऐसे होते हैं जिसमें आपका website loading slow हो जाता है that means जब एक साथ बहुत ज्यादा User आपके Website पर आते हैं तो आपका Website slow हो जाता है लेकिन Blogspot platform में ऐसा ना के बराबर होता है|
और अगर कभी इसका performance कम भी होता है तो 1 या 2 seconds के लिए क्योकि उस समय कुछ Update होता है यह साल भर में 1 या 2 ही बार होता है|
Image Optimization
हरेक blogger के लिए Image optimize करना बहुत ही जरुरी होता है क्योकि इससे हमारी blog loading speed बहुत अच्छी होती है| और Blogger ने Image Optimization features को inbuilt add किया हुआ है that means आपको अलग से कोई Code add करने की जरुरत नहीं पड़ती है|
यदि आप अपने blog का GZip Compression check करना चाहते हैं तो आप यहाँ पर click करें (Click here to GZip compression) Link expired
यह आपके blog का Compressed version show करता है that means आपका blog कितना Compressed है मतलब की कितना data Save हो रहा है|
Hindi Writing
Blogspot platform में Hindi Writing का option inbuilt add है that means अगर आप हिंदी में content लिखना चाहते हैं तो आपको अलग से Software Install नहीं करना पड़ेगा| यही WordPress में हिंदी लिखने के लिए आपको अलग से Extension या Plugin add करना पड़ता है|
जैसा की आप सभी जानते होंगे की आजकल हिंदी पढ़ने वाले user बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और Google भी हिंदी पर ज्यादा जोर दे रहा है|
Heading tag
Blogger में H1 se H6 तक heading tag available नहीं होता है पर आपको H2, H3 और H4 heading tag मिलेगा जो की SEO के लिए काफी है| Google ने कुछ सोच समझकर ही ये तीन heading ही दिए होंगे| बहुत सारे heading ऐसे होते हैं जिसे हम heading tag के रूप में add नहीं करना चाहते हैं लेकिन हम चाहते हैं की कुछ Text heading की तरह दिखे और इसके लिए Blogspot platform Large option provide करता है जो की आपको WordPress में नहीं मिलेगा|
Read Also: Blogger Blog पर Custom domain कैसे Add करें?
Nofolollow link
Nofollow link वैसे link को कहा जाता है जिसमें Nofollow attribute लगा हुआ रहता है| जब भी हम किसी दूसरे Blog या website का link अपने blog पर add करते हैं तब हमे वैसे blog को Nofollow बनाना पड़ता है और इस option को blogger inbuilt provide करता है और यही option को add करने के लिए आपको WordPress में अलग से Plugin Add करने की जरुरत पड़ती है|
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की blogspot platform क्यों बेहतर है अगर आपको लगता है की कोई और option है जो की Blogspot को बेहतर बनता है तो आप हमसे Share कर सकते हैं| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई Post Publish करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपना Post हमें मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे| मेरा Email ID है Guptatreepoint [at] gmail.com
IndrasiNh Solanki says
Super….Post ….Bro…