नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| जैसा की मैंने पिछले पोस्ट में बताया था की Blogger Blog में Floating share button कैसे लगाएं लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Blogger Blog में Facebook Page Like Box कैसे लगाएं?
जैसा की आप सभी जानते हैं की Facebook एक popular social networking साइट हैं जहाँ पर करोड़ो लोग daily एक दूसरे से Internet के माध्यम से जुड़ते हैं और एक दूसरे से बात चित करते हैं| इसीलिए Facebook अपने business या Blog को popular बनाने में बहुत ही helpful होता है|
Facebook Page like Box क्या है?
यह एक Gadget है जिसका उपयोग Blog या website में Facebook page को Add करने के लिए किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Facebook page like कर सके|
बहुत सारे users का यह सवाल होता है की Facebook page पर Like कैसे बढ़ाएं? जिसका यह सवाल रहता है उनको मैं बता देना चाहता हूँ की Facebook page पर like बढ़ाने का एक बहुत ही बेहतर तरीका है Facebook page Like Box को Blog या website पर Add करना|
इससे होता यह है की जब भी कोई visitors आपके Blog या website पर visit करता है तो वह आसानी से आपके Facebook page को Facebook page Like Box Gadget के द्वारा like कर सकता है और इससे आपके Facebook page पर like भी ज्यादा बढ़ता है|
जब आप अपने Blog या website का SEO check करते होंगे तब आपने एक Social media SEO का option देखा होगा जिसमें यदि आपका Blog Social media से connect नहीं रहता है या Social media पर ज्यादा likes और followers नहीं रहते हैं तब आपका SEO score काम रहता है और इसी SEO score को बढ़ाने के लिए हम अपने Social media page पर ज्यादा likes और followers बढ़ाते हैं|
अगर आप एक blogger हैं तो आपको पता ही होगा की Blog पर Traffic लाना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन हम अपने Blog पर Social media के through ज्यादा visitors प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको सभी Social networking site पर page और profile बनाना होगा और उस पर अपने Blog Post को Share करना होगा| यदि आपके Social Media pages पर ज्यादा likes होंगे तो आपका पोस्ट ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा और इससे ज्यादा visitors बढ़ेंगे|
चलिए देखते हैं की Blogger Blog में Facebook page Like box कैसे लगाते हैं| इससे पहले आपके पास Facebook page होना जरुरी है यदि अभी तक आपने Facebook पेज नहीं बनाया है तो इस पोस्ट को पढ़ें Facebook page कैसे बनाते हैं?
Blogger Blog में Facebook Page Like Box कैसे लगायें
Blog में Facebook page Like box Widget add करना बहुत ही आसान है इसे और आसान बनाने के लिए हम steps को दो part में divide कर दिए हैं ताकि आप आसानी से समझ सकें| First part में आप सीखेंगे Facebook page Like Box बनाने और Second part में आप सीखेंगे की Facebook page like box के Code को Blog में कैसे add करें|
Facebook page like box कैसे बनाएं?
First step: सबसे पहले आपको अपना Facebook account में Login होना पड़ेगा उसके बाद आपको अपना Facebook page open करना है| और फिर Facebook page का link को Copy करना है| जैसा की Image में दिखाया गया है|
Second step: अब उसके बाद Facebook Developer Page को open करें (Click here to Facebook Developer Page)
Third step: अब उसके बाद Scroll down करें और फिर Facebook page URL box में अपना Facebook page का link Add करें| अब आपको बहुत सारे option मिलेंगे तो चलिए एक एक option को अच्छे से जान लेते हैं|
Tabs: इस option में आप Timeline, messages और events में से कोई एक option या फिर सभी option को एक साथ लिख सकते हैं| अगर आप Timeline लिखते हैं तो आपके Facebook page पर जितने भी Post होंगे वह Facebook page like box के निचे में शो होंगे और यदि messages का option लिखते हैं तो messages का Box Facebook page like Box में show होगा| यदि आप केवल Facebook page Like Box add करना चाहते हैं तो tab वाले Box को खाली छोड़ दें|
Width: width का मतलब आप सब जानते ही होंगे की चौड़ाई होता है इसमें आप 180 से 500 तक widths दे सकते हैं जो की pixel में होगा|
Height: इसका मतलब होता है ऊंचाई| इसके द्वारा आप अपने Facebook page like Box का height कम ज्यादा कर सकते हैं| minimum height 70 दिया गया है जबकि maximum आप कितना भी रख सकते हैं आप अपने Blog Widget के हिसाब से height बनाएं|
Use small header: यह एक checkbox होता है यदि आप इसे tick करते हैं तो आपका Facebook page Like Box Widget में जो cover photo show होता है वह छोटा show होगा|
Adapt to Plugin Container Width: यह option को tick ही रहने दें क्योकि यह option आपके Blog Theme के अनुसार Facebook page Like Box को contain करता है|
Hide Cover Photo: इसका सिंपल सा use है cover photo को छुपाना| यदि आप cover photo show नहीं कराना चाहते हैं तो इस option को select करें|
Show Friend Faces: यह option friend face को show करने के लिए उपयोग होता है जो friend आपके Facebook page को Like किये हुवे रहते हैं उनका face show होता है| मैं आपको यही सलाह दूंगा की इस option को Add ना करें क्योकि यदि यह option आपके friend का face show करता है तो उसमें alt tag add नहीं रहता है जिसके कारण SEO score कम हो जाता है|
Fourth step: अब सबसे निचे Get Code पर click करें| अब एक pop-up Box open होगा जिसमें आपको दो code मिलेंगे| अब सबसे ऊपर में IFrame पर click करें जैसा की image में दिखाया गया है| अब आपके सामने एक Code show होगा जिसे Copy करना है|
Blog में Facebook page like box कैसे add करें?
जैसा की आपने देखा की आपको Facebook developer page के द्वारा एक Code provide किया गया है अब उस Code को Copy कर लीजिये और उसके बाद निचे दिए गए steps को follow करें|
First step: सबसे पहले आप अपने Blogger dashboard में Gmail और Password के द्वारा Login हो जाएँ|
Second step: अब उसके बाद Blogger dashboard के बगल में Layout tab पर click करें और sidebar में Add a Gadget पर click करें|
Third step: अब एक नया page open होगा जिसमें आपको HTML/JavaScript पर click करना है|
Fourth step: अब एक और नया page open होगा जिसमें दो textbox show होंगे| First textbox में “Like our Facebook page” लिखें और उसके बाद Copy किया हुवा code को Second textbox में paste कर दें और फिर Save पर click कर दें|
Fifth step: और फिर सबसे अंतिम में Save Arrangement पर click करें|
Congratulations! आपने अपने Blog पर Facebook like box Add कर चुके हैं|
Read Also: Blog में Social follow button कैसे लगाएं?
Read Also: Blogger ब्लॉग में Social Share button कैसे लगाएं?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Blogger Blog में Facebook page like box Gadget कैसे लगाते हैं? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें| अगर इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमसे पुँछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे Contact कर सकते हैं| या आप अपना पोस्ट हमें मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे| मेरा Email id है Guptatreepoint [at] gmail.com
akhilesh says
bahut hi badhiya jaankari di hai aapne