Facebook page par auto reply message kaise start kare
facebook

Facebook Page Par Auto Reply Kaise Start Kare

Facebook Page Par Auto Reply Kaise Start Kare? How to start auto-reply message on the Facebook page? क्या आप जानते हैं की auto-reply message क्या होता है और इसे फेसबुक पेज पर कैसे start करते हैं और इसे क्यों start किया जाता है? यदि आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको इस पोस्ट के द्वारा बताएंगे की facebook page पर auto-reply message कैसे enable करें?

जैसा कि आप सभी जानते हैं की Facebook एक popular social networking site है जहां पर करोड़ो लोग रोज internet के माध्यम से एक दूसरे के साथ बात चित करते हैं| Facebook हमे बहुत सारी facility provide करती है जैसे की video चैटिंग, voice चैटिंग, text messaging etc.

हमने पिछले एक पोस्ट में बताया था की Facebook page कैसे बनाते हैं और इसके क्या फायदे हैं? आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Facebook page पर auto reply कैसे start करते हैं?

Facebook page par auto reply kaise start kare

Contents

Facebook page par auto reply कैसे start करें?

इससे पहले हम जानेंगे की Facebook page par auto reply start करने से क्या फायदा है? जैसा की आप सभी जानते हैं की Facebook page हम अपने business या blog के लिए बनाते है ताकि अपने business और blog को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचा सके और साथ ही साथ अपने blog पर ज्यादा visitors पा सकें|

Facebook page par auto reply हम इसलिए start करते हैं ताकि हमारे readers जब हमारे Facebook page पर message करें तो उनको एक message तुरंत मिल सके जैसे की “Thank you for messaging, I will come back soon”

Steps to set auto-reply message:

First step: सबसे पहले आप अपने Facebook account में login करें और उसके बाद उस पेज को open करें जिसमे आप auto-reply message set करना चाहते हैं|

Second step: अब उसके बाद Setting पर click करें जो की Facebook page cover photo के ऊपर में दायी तरफ होता है|

Setting option

Third step: अब उसके बाद Messaging option पर click करें जो की left side में रहता है| messaging option

Fourth step: अब Response assistant area में Send instant Replies to anyone who messages your page को yes select करें|

response message

यहाँ पर आपको तीन option show होगा जिसका काम इस प्रकार है|

Send instant Replies to anyone who messages your pages: यह ऑप्शन इसलिए दिया गया  है की जब आपके Facebook page पर कोई भी message करेगा तो उसको instant replies that means तुरंत एक message show होगा| अगर आप इसमें message चेंज करना चाहे तो आप Yes option select करने के बाद आप मैसेज को अपने हिसाब से change कर सकते हैं|

Stay responsive when you don’t have access to your computer or phone: यह option इसलिए दिया गया है की जब आप online नहीं रहेंगे और यूजर आपके page पर मैसेज करेगा तब उसको instant replies message show होगा और यदि आप जब online रहेंगे और कोई user आपके Facebook page पर message करेगा तब उसको ये message शो नहीं होगा| आप इसमें भी अपने हिसाब से message को change कर सकते हैं|

Show a Messenger Greeting: यदि आप इस option को select करते हैं तो जब यूजर आपके Facebook page को open करेगा तब उसको एक मैसेज शो होगा|

Congratulations! अब आपने अपने Facebook page par auto reply message स्टार्ट कर चुके हैं|

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की  Facebook Page Par Auto Reply Kaise Start Kare और क्यों स्टार्ट करें? मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें| यदि इस पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई सवाल है तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

3 Comments