Fake Job Consultancy को कैसे पहचाने 5 ways to identify fake job
Alert Tips

Fake Job Consultancy को कैसे पहचाने – 5 ways to identify fake job consultancy

Fake Job Consultancy को कैसे पहचाने – 5 ways to identify fake job consultancy. Hello Friends! अगर आप भारत देश के नागरिक हैं तो आपको पता ही होगा की आज हमारे भारत देश में बेरोजगारी की संख्या बढ़ चुकी है और ऐसे में बहुत सारे युवा Engineering की डिग्री लेकर के भी रोड पर घूमते नजर आ रहे हैं, कुछ युवा तो बेरोजगारी के कारण गलत कदम उठा लेते हैं|

दुनिया में हर लोग कमजोरी का फायदा उठाना चाहता है| जैसे हमारे देश में बेरोजगारी को देखते हुए बहुत सारे ऐसे fake job consultancy खुल चुके हैं जो की युवा पीढ़ी को ठगने का काम करते हैं, जॉब देने के लिए सबसे पहले उनसे पैसे की मांग करते हैं और फिर जॉब भी provide नहीं करते हैं| हमारे भारत देश में अभी भी गरीबी बहुत है जिसके कारण कुछ लोग उनको पैसे नहीं दे पाते हैं और कुछ अपनी गरीबी को देखते हुए भी पैसे दे देते हैं और आगे चलके जब उनको पता चलता है की यह fraud था तो वह गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं|

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की Fake job consultancy को कैसे पहचाने? और Fraud job से कैसे बचें? अगर आप भी एक युवा पीढ़ी हैं और आप भी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपको fraud job से बचाने के लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है| Let’s Begin…

Fake Job Consultancy को कैसे पहचाने – 5 ways to identify fake job consultancy?

अगर आप जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपको ढेर सारे कॉल्स आते होंगे जो की consultancy के द्वारा किये जाते होंगे और आपको जॉब के लिए registration fee देने के लिए कहा जाता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं की आप धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं| अगर आप जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपको जॉब तलाशने से पहले कुछ चीजो के बारे में जानकारी होना चाहिए ताकि आप कभी भी धोखाधड़ी के झांसे में ना आयें|

थोडा सा मैं अपनी कहानी बता देता हूँ, मैं Graduation complete करने के बाद दिल्ली (Delhi) गया हुआ था तो मैंने वहां पर देखा की हर रोड के दोनों तरफ जॉब पोस्टर चिपकाया हुआ था| उसके बाद मैंने एक नंबर पर कॉल किया तो उधर से मेरे को जवाब मिला की आप इस जगह पर हमसे मिलिए| यहाँ पर मैं जगह का नाम नहीं दे रहा हूँ| लेकिन मैंने जब दिल्ली (Delhi) में ही रहने वाले कुछ लोगो से इसके बारे में जानकारी ली तो मुझे सभी लोगो ने यही सलाह दिया की यहाँ मत जाना ये लोग पैसे की मांग करते हैं| फिर मैंने सोचा की चलके देखते हैं क्या होता है? जब मैं वहां गया तो मुझसे 500 Registration fee के रूप में माँगा गया लेकिन मैंने दिया नहीं| मैं वहां से अपने घर वापस चला आया|

इसलिए मैंने सोचा की इसके बारे में एक पोस्ट लिखकर भोले भाले लोगो को इस fraud job giver से दूर करें ताकि कोई भी लोग गलत लोगो के झांसे में ना आयें|

दोस्तों आजकल तो इन्टरनेट का जमाना हो गया है जहाँ पर आपको सब कुछ online मिल सकता है तो ऐसे में अगर आपको कोई भी company fraud लगती है तो आप उसके बारे में इन्टरनेट पर देख सकते हैं आपको वहां पर उसके सच्चाई पता चल जाएगी|

कुछ लोग छोटे छोटे शहरो से होते हैं इसलिए उनको consultancy के बारे में पता नहीं होता है की आखिर ये है क्या? तो चलिए सबसे पहले मैं आपको consultancy के बारे में बताता हूँ|

Consultancy क्या है – What is consultancy?

Consultancy का हिंदी मीनिंग “परामर्श केंद्र” होता है जबकि Consultant का हिंदी मीनिंग “सलाहकार” होता है| Consultant वैसे लोग को कहा जाता है जो किसी एक फील्ड या एक से अधिक फील्ड में सलाह (advise) देने के लिए expert होते हैं| इनका काम यूजर को किसी भी particular area में, particular field में जानकारी प्रदान करने का काम होता है|

Consultant लोग जहाँ पर बैठते हैं उस जगह को consultancy कहा जाता है| सभी फील्ड के लिए अलग अलग प्रकार के consultancy होते हैं| जब भी बड़ी बड़ी company जॉब vacancy निकालती है तो वे या तो अपने website पर जॉब के बारे में शेयर करते हैं या फिर अपने सोशल मीडिया पेज पर लेकिन जब उतना से भी उनको employee नहीं मिल पाते हैं तब वे consultancy को कुछ पैसा देते हैं और फिर employee ढूंढने के लिए कहते हैं|

उसके बाद consultancy वाले लोग online जॉब portal से job seeker (जॉब खोजने वाला) का details सेलेक्ट करते हैं और फिर उस job seeker को call करते हैं| लेकिन कभी कभी आपको fraud consultancy वाले भी कॉल कर देते हैं जो की पैसा ठगने का काम करते हैं|

चलिए मैं बताता हूँ की Fake Job Consultancy को कैसे पहचाने – 5 ways to identify fake job consultancy?

1. Research about consultancy – Consultancy के बारे में जानकारी प्राप्त करें

जब भी आपके पास किसी भी consultancy से कॉल आता है तो सबसे पहले उस Consultancy का नाम जानने की कोशिश करें| हालाँकि आपको consultancy वाले कॉल करते ही अपना consultancy का नाम बताते हैं| उस नाम को ध्यान से नोट करें और फिर उसके बारे में इन्टरनेट पर search करें|

इन्टरनेट पर करोडो लोग अपना opinion बताते हैं या अपना अनुभव शेयर करते हैं तो ऐसे में आपको उस company के बारे में पता चल जायेगा की यह Fake job consultancy है या सही| आपको इन्टरनेट पर हजारो reviews मिलेंगे जिससे आपको उस Consultancy/company के बारे में जानने में आसानी होगी|

अगर उस consultancy के बारे में कोई भी यूजर गलत लिखा है तो आप समझ लें की यह company fake हो सकता है| अब आप इतना से ही नहीं जान सकते की consultancy fake है या नहीं| क्योंकि कई सारे कंपनियाँ गलत review को delete भी कर देते हैं और अपने ही employee से सही review देने का आग्रह करते हैं जिससे कोई भी युवा आसानी से उनके झांसे में आ जाये| चलिए आगे देखते हैं और कौन कौन से चीज देखने चाहिए?

2. Registration Fee

अधिकांश consultancy registration fee के तौर पर कुछ पैसे की मांग करते हैं| यह पैसे 500, 1000, 10000 रूपये की रकम हो सकती है| कभी भी registration fee के लिए इनको इतना पैसे मत दें क्योंकि ये Fraud के category में आ जाते हैं|

कभी भी trusted consultancy पैसे की मांग नहीं करता है अगर पैसे की मांग भी करता है तो वो जॉब लगने के बाद आपका पैसा Salary से ही काट लेता है, लेकिन कुछ कुछ trusted consultancy भी छोटी छोटी रकम चार्ज कर देते हैं इसलिए इनको fraud के लिस्ट में शामिल करना थोडा मुश्किल हो जाता है|

3. Payment Refund

बहुत सारे fake consultancy कंपनियाँ पहले कुछ पैसे की demand करती है और उसके बाद बोलती है की आपका पैसा जॉब लगने के 1 month बाद refund / वापस कर दिया जायेगा तो ऐसे कंपनियाँ पर कभी भी भरोसा ना करें, ये fake consultancy होते हैं|

4. Payment in Bank

कई consultancy ऐसे होते हैं जो आपको फ़ोन करके कहते हैं की आपका इस चीज में selection हो चूका है आपको तुरंत 1 hour के अन्दर पैसा देना होगा| अब आपको वे लोग ये कहेंगे की आप इस address पर आकर के 1 hour के अन्दर payment करें|

ये लोग सबसे पहले आपका address जान लेते हैं और उसके हिसाब से timing देते हैं ताकि आप उस company तक दिया गया टाइम के अन्दर नहीं पहुँच पाए| जब आप बोलेंगे की इतना देर में हम वहाँ नहीं पहुँच सकते तो फिर वे आपको option देंगे की आप इस बैंक account में पैसे transfer कर दीजिये|

अगर फिर भी आप कोई बहाना बना देते हैं जैसे की इतना देर में पैसा transfer भी नहीं हो पायेगा तो आपको से पूछेंगे की क्या आपके पास ATM Card है तो अगर आप हाँ में जवाब देते हैं, तो वे लोग आपसे आपका ATM details मांगने लगते हैं जो की trust company कभी भी ATM card number नहीं मांगती है| ऐसे consultancy से आप बचें|

5. Fake Emails

आज के दिन में लगभग हर कोई के पास एक Email id होता है| अगर आप कहीं भी online अपना email id शेयर करते हैं तो ये सब consultancy या बड़े बड़े फर्जी कंपनियां आपके email id को प्राप्त करके उस पर आपको offer का mail भेजते हैं जिसमें आपको job offer किया गया होता है और उसके लिए आपको कुछ fee भी देने के लिए कहा जाता है|

जब भी trusted company आपको mail के द्वारा जॉब ऑफर करेंगे तो वे कोई चार्ज नहीं करते हैं अगर वे चार्ज भी करेंगे तो अपने website के through. लेकिन आपको यहाँ पर भी company के बारे में अच्छे से details पता करना होगा तभी आप विश्वास करें|

ये भी पढ़ें:

Fake consultancy से बचने के लिए क्या क्या ना करें?

  • कभी भी जॉब से पहले registration fee ना दें|
  • ATM PIN किसी भी हालत में शेयर ना करें|
  • Fake emails से बचें|
  • किसी भी company पर आँख बंद करके भरोसा ना करें चाहे वह trusted हो या fake.
  • दीवाल पर पोस्टर देखकर के जॉब के लिए ना जाएँ|

Conclusion and Final Words

दुनिया में जो जिसकी कमजोरी होती है दुसरे लोग उसके उसी कमजोरी के द्वारा फायदा उठाने लगते हैं| अगर आपके पास जॉब नहीं है और आप जॉब तलाश रहे हैं तो ये भी आपकी कमजोरी होती है और fake job consultancy इस कमजोरी का फायदा उठाने के लिए आपको कॉल करते हैं| अगर आप जॉब तलाश कर रहे हैं तो कभी भी पहले पैसा लेकर के जॉब देने वाले कंपनी से दूर रहें|

Guptatreepoint blog का मकसद Users को accurate information देना है और साथ ही साथ fraud लोग से बचाने के लिए Guptatreepoint की team आपके लिए हमेशा नये नए पोस्ट लेकर के आते हैं| अगर Guptatreepoint के सभी नए पोस्ट से updated रहना चाहते हैं तो हमारे Email service को subscribe जरुर करें|

इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करें ताकि वो भी Fake job consultancy से बच सकें क्योंकि आज के दुनिया में बहुत सारे fraud हो चुके हैं जो की नए नए लोगो को, युवा पीढ़ी को ठगने की कोशिश करते हैं| अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे like जरुर करें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद|

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

13 Comments