Updraft plugin से Backup को Restore कैसे करें – How to restore backup data in WordPress by Updraft plugin? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों हम जब भी अपना Hosting change करते हैं या फिर किसी भी problem के कारण हमें WordPress को reinstall करना पड़ता है तो उसके लिए सबसे पहले हमें अपने site का full backup लेना पड़ता है ताकि हम अपने सारे डाटा को सुरक्षित फिर से restore कर सकें|
मैंने पहले ही एक पोस्ट लिखा था की Updraft plugin से backup कैसे बनाते हैं? लेकिन कुछ लोग जो blogging field में नए होते हैं उन्हें ये नहीं पता चल पाता है की बैकअप को restore कैसे करना है| आज हम आपको बतायेंगे की Updraft plugin से लिया गया backup को restore कैसे करें?
Updraft plugin से बनाया गया backup को restore करने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखें:
जैसा की आप सभी जानते हैं की वर्डप्रेस एक open source platform हैं जहाँ पर अलग अलग कामों के लिए अलग अलग plugins available हैं जो की वर्डप्रेस को आसान और user friendly बनाते हैं| Updraft plugin भी एक plugin है जो की वर्डप्रेस पर बनाये गए ब्लॉग और वेबसाइट का बैकअप लेने में मदद करता है|
बहुत सारे लोग जब होस्टिंग change करते हैं तो उन्हें बहुत सारी बातो का पता नहीं होता है जिसके कारण उनका backup restore होने में बहुत सारी समस्या उत्पन्न होती है| तो चलिए मैं बताता हूँ की backup लेते समय या फिर restore करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना पड़ता है:
Backup लेते समय किन किन बातो का ध्यान रखें:
जब भी आप Updraft plugin से अपने साईट का backup बनाएं तो उस समय कुछ बातो का ध्यान जरुर रखें ताकि restore करते समय समस्या उत्पन्न न हो|
- HTTPS checking अगर आपका ब्लॉग https enabled है तो इस बात का ध्यान restore करते समय रखना होगा|
- php version.
Restore करते समय किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है:
आप जब भी backup को नया hosting पर restore करते हैं तो आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे की:
- HTTPS यदि आपके पास https enabled backup है यानि की पहले वाला hosting में https enabled था तो आपको नया hosting में भी https enabled रखना होगा और अगर आप http पर restore करेंगे तो आपको कुछ error मिलेंगे और बैकअप अच्छे तरीके से restore नहीं होगा|
- PHP version जैसा की मैं बता दूँ की वर्डप्रेस PHP में बना है| यदि आपका backup PHP का latest version में लिया गया है और आप restore PHP के old version में करते हैं तो ये आपके लिए बहुत बड़ी समस्या हो सकती है यानि की आपका backup restore नहीं होगा| मैं अगले पोस्ट में बताऊंगा की Hosting में PHP version कैसे upgrade करें?
Updraft plugin से Backup को Restore कैसे करें?
यदि आपके पास पहले से Updraft plugin के द्वारा backup लिया गया है तो सबसे पहले आपको Updraft plugin अपने WordPress dashboard में install करना होगा| उसके बाद का process चलिए follow करते हैं:
Step 1: सबसे पहले अपने WordPress dashboard में Updraft plugin को install करें|
Step 2: उसके बाद आपका जहाँ पर backup रखा हुआ है वहां setting करें| मैंने पहले ही Google drive से connect करने बताया है (Click here to read)
Step 3: अब setting करने के बाद सबसे ऊपर में Backup / Restore tab पर click करें|
Step 4: अब उसके बाद Existing area में तीन option शो होंगे| जैसे की
- Upload backup files: इस option का उपयोग backup file को uploading के द्वारा restore करने के लिए होता है|
- Rescan local folder for new backup set: इस option का उपयोग local folder जैसे की hosting में जो भी folder available है उसको scan करके देखेगा की वहां पर backup है या नहीं|
- Rescan Remote storage: जब आप अपना backup file remote location पर create करते हैं तब इस option का इस्तेमाल rescanning करने के लिए होता है| Remote storage like Google Drive, Drop box, Google Cloud etc.
Step 5: अब आपका backup file जहाँ पर भी हो उस area को rescan करें या फिर आप manually Upload backup files के द्वारा upload कर सकते हैं|
Step 6: आप जैसे ही rescan या upload करेंगे तो आपको Existing backup area में backup file शो होगा| जिसमें एक Restore का भी option मिलेगा| Restore करने के लिए Restore के button पर click करें|
Step 7: अब उसके बाद एक popup box open होगा जिसमें आपको जो जो items या files restore करने हैं उनको select करना होगा| सेलेक्ट करने के बाद सबसे निचे Restore के बटन पर click करें|
Step 8: अब आपका restoring process होने लगेगा| कुछ देर process होने के बाद आपको फिर से Restore का option show होगा जिस पर click करके restore करें|
अब आपके database size के अनुसार सारा file restore हो जायेगा|
Conclusion and Final Words
किसी भी प्रकार का वेबसाइट या ब्लॉग का हमेशा बैकअप लेते रहना चाहिए क्योंकि इन्टरनेट की दुनिया में कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए हमेशा बैकअप बनाये ताकि आपका मेहनत सुरक्षित रहे|
मैंने इस पोस्ट में बताया की Updraft plugin से Backup को Restore कैसे करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और साथ ही साथ आप अपना महत्वपूर्ण feedback भी जरुर दें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद |
Vishal says
Bhai mera hostinger par website thi or mene uspar 50 se 60 Post bhi likhi thi par pichhale mahine mene hostinger ko renew nahi kiya es karn mera sara deta vaha se hata diya gaya bad me mene jab renew kiya to to vaha par kuch bhi nahi tha mene upgraft se backup bhi le rakha he kya mujhe meri website vaps mil sakti he please bro… jarur batana….
SUMIT KUMAR GUPTA says
Ha bhai agar backup hai to site ko phir se tum host kr skte ho
Gourab das says
Hi, you really share an interesting post and thank you very much for writing such a fantastic blog because as reader we get to learn a lot from your content. Keep writing more content like this!
SUMIT KUMAR GUPTA says
Thank you for reading my blog post.
rajat says
this is nyc post sir thanks for the sharing
niraj says
Hello SUMIT,
Thanks aapne apne post me backup ke baare me detail me bataya, maine apke step ko follow karke apne purane backup ko restore kar lia bina kisi developer ke madad lie. Aasha karta hu future me aur bhi bahut kuch sikhunga apke website se.
SUMIT KUMAR GUPTA says
Hi Niraj,
मेरे ब्लॉग पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद| मैं अपने तरफ से पूरी कोशिश करूंगा की अपने रीडर्स को Useful और लाभदायक कंटेंट Provide करूं|
thakur aman singh says
this is good post sir thanks for the sharing and this post very helpful for the bloggers
rj singh says
Bhai m is plugin ke Bare me kush kehna chahuga ye plugin average plugin h AGR kisi ne data ek server se dusre server pe transfer krna h to ye plugin us ke liye shi nhi h mera data is plugin ki vajhe se chla gya jis pe 200 se Jada post the
SUMIT KUMAR GUPTA says
Aisa nahi hai maine haal hi me ek website ko dusre company ke hosting par transfer kiya hai full backup aa gya hai
thakur aman singh says
this is nyc post sir thanks for sharing this post