WWW क्या होता है - World Wide Web क्या है - वर्ल्ड वाइड वेब क्या है - What is WWW
Basic-Computer internet

WWW क्या होता है – World Wide Web क्या है – वर्ल्ड वाइड वेब क्या है – What is WWW

WWW क्या होता है – World Wide Web क्या है – वर्ल्ड वाइड वेब क्या है – What is WWW? Define World wide web meaning in Hindi? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों जब भी आप इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाइट को open करते होंगे तो उस वेबसाइट के URL में आपको WWW देखने को मिलता होगा लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश किया की आखिर WWW क्या है और यह क्या काम करता है? WWW का फुल फॉर्म “World Wide Web” होता है जिसको “Web” भी कहा जाता है|

Contents

WWW क्या होता है – वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) क्या है?

WWW का फुल फॉर्म “World Wide Web” होता है जिसे “Web” या “W3” भी कहा जाता है| यह एक Information space होता है जहाँ पर website से related सारे documents और web pages को URL (Uniform Resource Locator) के द्वारा Identify किया जाता है| यहाँ पर सभी documents HyperText links के द्वारा जुड़े होते हैं जिसे इन्टरनेट के माध्यम से access किया जाता है|

दुसरे शब्दों में कहें तो World Wide Web (WWW) एक storage system होता है जहाँ पर दुनिया के सारे वेबसाइट store रहते हैं|

History of WWW – World Wide Web History in Hindi?

World Wide Web से पहले information को display कराने का काम इन्टरनेट ही करता था लेकिन यह केवल text जैसे information को display कराने का काम करता था| हालाँकि यह information आदान प्रदान करने का बहुत ही अच्छा तरीका था परन्तु Congress के US Library (अमेरिकी पुस्तकालय) के catalogue (सूची) जैसी जानकारी पहुँचाने के लिए यह बहुत ही boring (उबाऊ) था|

दूसरा features HTML (HyperText Markup Language) था जो की text जैसे information के साथ साथ picture, colors etc. जैसे information को display कराने का काम करता था लेकिन इसे network नहीं किया जा सका|

फिर Sir Tim Berners-Lee ने इन सभी features को एक साथ लाया और उसके बाद World Wide Web बनाया| World Wide Web का सबसे पहला परिक्षण दिसम्बर 1990 में Switzerland में स्थित CERN के प्रयोगशालाओं में हुआ| 1991 तक Web browser और Web server software को उपलब्ध कराया गया और 1992 तक कुछ site को server में host किया गया|

WWW कैसे काम करता है?

अभी तक हमने WWW क्या है और इसके history के बारे में जाना लेकिन अब हम जानेंगे की आखिर WWW काम कैसे करता है| एक बात का हमेशा ध्यान रखें की WWW और इन्टरनेट दोनों अलग अलग है| बहुत सारे लोग दोनों को एक ही चीज मानते हैं लेकिन ये दोनों अलग अलग हैं|

जब भी कोई user अपने web ब्राउज़र software के address बार में कोई URL enter करता है जैसे की www.guptatreepoint.com तो ब्राउज़र domain name server के पास इस specific URL के IP address के लिए request send करता है| जब ब्राउज़र को IP address मिल जाता है तो ब्राउज़र वेब page के लिए वेब server के पास HTTP protocol के माध्यम से request send करता है HTTP, ब्राउज़र और वेब server को एक दुसरे से communicate करने के तरीका को specify करता है|

what is WWW

what is WWW

उसके बाद वेब server HTTP protocol के माध्यम से request को accept करता है और फिर requested web page को search करता है यदि वह page वेब server में मौजूद होता है तो वह वेब ब्राउज़र को response देता है और उसके बाद HTTP connection close कर देता है| अब उसके बाद ब्राउज़र उस वेब page को receive करता है और receive करने के बाद उसके कोड को interpret करके web page को display कराता है|

Conclusion and Final Words

आप जितने भी वेबसाइट open करते होंगे उन सभी वेबसाइट में आपने WWW देखा होगा लेकिन इस पोस्ट के पहले शायद ही आप इसके बारे में जानते होंगे| यह सबसे बेसिक information है जिसे सभी लोगो को हमेशा याद रखना चाहिए|

मैंने इस पोस्ट में WWW क्या है और इसके history के बारे में बताया मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट में कोई गलती मिलती है तो आप मुझे तुरंत इन्फॉर्म करें| Guptatreepoint blog पर आपने के लिए धन्यवाद|

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments