Account Payable और Account Receivable में क्या difference है
accounting difference

Account Payable और Account Receivable में क्या difference है

Account Payable और Account Receivable में क्या difference है- What is difference between Account payable and Account Receivable in Hindi? Hello friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint. आज के इस पोस्ट में मैं आपको Account payable और account receivable में difference के बारे में बताऊंगा|

दोस्तों आपको दोनों में definition तो लगभग सभी जगह पर मिल जाता है लेकिन जब आपसे दोनों में difference के बारे में पूँछा जाता है तो आप सोचने लगते हैं तो अब ऐसा कोई बात नहीं है क्योंकि मैं आपके लिए हिंदी में Account payable और Account receivable के बारे में difference लेकर के आ चूका हूँ इसमें आपको tabular format में भी difference मिलेगा| Account payable और account receivable दोनों ही terms देखने में एक समान लग रहे हैं लेकिन दोनों एक दुसरे के opposite हैं मतलब की एक में पैसा pay होगा जबकि दुसरे में पैसा receive होगा|

Account payable और account receivable में क्या difference है?

Account payable एक Current liability account होता है जो की company के द्वारा suppliers के बकाया धन या पैसा को indicate करता है| जबकि Account receivable एक current assets account होता है जो की वैसे पैसे को represent करता है जो किसी भी company के द्वारा goods और services को sale करने के बाद पैसा receive किया जाता है|

Account payable को liabilities भी कहा जा सकता है जबकि Account receivable को assets भी कहा जा सकता है|

Account payable का मतलब होता है की company पैसे खर्च कर रही है जबकि account receivable का मतलब होता है की company पैसे receive कर रही है|

Account payable में company को एक fixed period of time के अन्दर पैसा pay करना पड़ता है या दुसरे शब्दों में कहें तो account payable वैसे रिकॉर्ड को रखता है जो की company के द्वारा pay किया जाना है जबकि account receivable में company को पैसा receive करना पड़ता है या हम कह सकते हैं की account receivable वैसे रिकॉर्ड को रखता है जिसमें company को cash receive करना होता है|

Comparison Chart between Account Payable and Account Receivable

 

S. No.Account PayableAccount Receivable
1Account payable वैसे रिकॉर्ड को रखता है जिसमें किसी भी company को भविष्य में अपने suppliers को पैसा pay करना होता है|Account Receivable वैसे रिकॉर्ड को रखता है जिसमें किसी भी company को भविष्य में Goods और Services Sale करने के बदले पैसा receive करना होता है|
2Account Payable को liabilities भी कहा जा सकता है|Account receivable को assets भी कहा जा सकता है|
3Account payable का मतलब होता है पैसा pay करना|Account receivable का मतलब होता है पैसा receive करना|
4Account payable के term में cash outflow होता है मतलब की पैसा company से बाहर जाता है|Account receivable के term में cash inflow होता है मतलब की पैसा company के अन्दर आता है|
5Account payable वैसे amounts होते हैं जो की company के द्वारा Goods और services के लिए अपने suppliers और vendors को पैसे pay किये जाने होते हैंAccount receivable वैसे amounts होते हैं जो की किसी भी company को Goods और services sale करने के बाद पैसे receive करने होते हैं|
 6Account payable को amount payable या payable भी कहा जाता है|Account receivable को amount receivable या receivable भी कहा जाता है|

 

Conclusion and Final Words

सभी business में दो term होते हैं एक पैसा pay करने का और दूसरा पैसा receive करने का जैसे एक सिक्के के दो पहलु होते हैं| यदि कोई company पैसा pay कर रहा है तो वह पैसा दुसरे company के लिए receivable होगा that means दूसरा company पैसा receive करेगा मतलब की यदि कोई company के लिए account payable है तो दूसरा company के लिए वह account receivable होगा|

दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और आप अपना feedback भी दें की आपको यह पोस्ट कैसे लगा| Thank you for visit Guptatreepoint blog. Please visit again.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

6 Comments