Accounting क्या होता है - What is Accounting and Types of Accounting in Hindi
accounting

Accounting क्या होता है – What is Accounting and Types of Accounting in Hindi

Accounting क्या होता है – What is Accounting and Types of Accounting in Hindi? Hello Friends! एक बार फिर से Guptatreepoint blog पर आपका स्वागत है| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की Accounting क्या होता है और Accounting कितने प्रकार के होते हैं? What is accounting in Hindi and Types of Accounting in Hindi?

Accounting क्या होता है?

Friends! Accounting का हिंदी meaning लेखांकन होता है| यह एक process होता है जो की Financial Aspects (वित्तीय पहलुओ) के बारे में record रखता है| दुसरे शब्दों में हम कह सकते हैं की Accounting एक process होता है जो की किसी भी organization या business में आदान प्रदान हो रहे रुपयों के बारे में जानकारी रखता है मतलब की लिखित रूप में रखता है|

यह दो शब्दों से मिलकर बना है लेख और अंकन| लेख का मतलब होता है लिखना और अंकन का मतलब होता है अंको में, वैसा process जहाँ पर किसी भी घटना क्रम को लिखित रूप में रखा जाता है उसे Accounting (लेखांकन) कहा जाता है| घटना क्रम मतलब रुपयों का आदान प्रदान|

अब चलिए हम example के द्वारा समझते हैं| जैसे किसी भी बड़े बड़े organization में, business में, दुकानों में या छोटे छोटे दुकानों में भी बहुत सामान खरीद बिक्री होता है मतलब की sales और purchase होता है और इसे याद रख पाना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए हम खरीद और बिक्री के record को जब हम अपने Diary में या फिर computer में लिखित रूप में रखते हैं उसे Accounting कहा जाता है|

इसके क्या फायदे होते हैं?

दोस्तों अगर आप एक दुकानदार हैं तो इस बात को आसानी से समझ सकते हैं की इसके क्या क्या फायदे हो सकते हैं और यदि आप एक students हैं और आपको इसके फायदे के बारे में जानकारी नहीं है तो चलिए मैं बताता हूँ की Accounting के क्या क्या फायदे हो सकते हैं| जब हम अपने business के लेन देन को या फिर कोई भी दुकानदार अपने business के लेन देन की प्रक्रिया को लिखित रूप में रखता है तो उसके बहुत सारे फायदे होते हैं जो की निम्न प्रकार हैं: –

  • सबसे पहला फायदा यह होता है की हमें लेन देन के पैसो के बारे में पता चलते रहता है मलतब की किसको कितना पैसा दिया गया है या फिर किससे कितना पैसा लियें हैं इन सभी चीजो के बारे में हमें सही सही जानकारी मिलती रहती है|
  • जब हम किसी भी record को लिखित रूप में रखते हैं तो हमें बार बार अपने लेन देन की प्रक्रिया को याद नहीं रखना पड़ता है जिससे हमलोग का मन हल्का रहता है|
  • इससे हम आसानी से अपने business में हुवे लाभ या हानि का पता लगा सकते हैं|
  • इसके द्वारा हम यह भी पता लगा सकते हैं की हमारा business में अभी टोटल कितना पूंजी लगा हुआ है मतलब की कितना पैसा अभी हमारा business में लगा हुआ है या available है|

Types of Accounting in Hindi –

तो चलिए अब हम देखते हैं की Accounting कितने प्रकार के होते हैं| दोस्तों Accounting तीन प्रकार के होते हैं जो की इस प्रकार हैं : –

  1. Personal Account (व्यक्तिगत खाता)
  2. Real Account (वास्तविक खाता)
  3. Nominal Account (नाममात्र का खाता)
Personal Account (व्यक्तिगत खाता)

Personal Account वैसे account को कहा जाता है जो की किसी भी व्यक्ति, किसी कंपनी या किसी संस्था से संबंधित होते हैं| दुसरे शब्दों में कहें तो वैसा account जो किसी भी व्यक्ति, organization, company से जुड़े होते हैं उसे Personal Account कहा जाता है| जैसे की मोहन का खाता (Mohan का account), Bank account इत्यादि| Personal account के अंतर्गत निम्नलिखित खाते आते हैं:

  • Mohan account
  • Bank account
  • Capital account
  • Supplier or customer account
  • Financial and institution account
  • Drawing account
  • XYZ limited account etc.

Personal account के अन्दर वैसे सभी account आ जाते हैं जिससे हमें ये पता चलता है की किस person से कितना पैसा लेना है या किस person को कितना पैसा देना है|

Real Account (वास्तविक खाता)

Real account वैसे account को कहा जाता है जो वस्तु या संपत्ति से related होते हैं| अगर accounting के term में कहें तो वैसा account जो की assets (goods and services) और liabilities (ऋण या कर्जा) से related होते हैं उसे Real Account कहा जाता है| Real account निम्नलिखित प्रकार के होते हैं:

  • Land account
  • Building account
  • Machinery account
  • Furniture account
  • Vehicles account
  • Cash account etc.
Nominal Account (नाममात्र के खाते)

Nominal Account वैसे account को कहा जाता है जिसमे आय (income) और खर्च (expenses) के बारे में लिखा हुआ रहता है| दुसरे शब्दों में कहें तो वैसा account जो की लाभ या हानि से related information को रखता है या लाभ और हानि से related हो उसे Nominal account कहा जाता है| Nominal account निम्न प्रकार के होते हैं:

  • Salary account
  • Interest account
  • Discount account
  • Purchase account
  • Wages account
  • Commission pay or receive account
  • Insurance account
  • Sales account etc.

Conclusion and Final Words

अब तो आप आसानी से Accounting के बारे में जान गए होंगे| जो लोग accounting के term में नए होते हैं उन्हें बहुत दिनों तक accounting के बारे में पता नहीं चल पता है लेकिन अब वो इस पोस्ट के द्वारा easily accounting के बारे में समझ सकते हैं|

मैंने इस पोस्ट में बहुत सारी information share की है जैसे Accounting क्या होता है? Accounting कितने प्रकार के होते हैं? Accounting के क्या क्या फायदे हैं? Personal account क्या होता है? Real account क्या होता है और Nominal account क्या होता है? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ अपना feedback भी comment box के द्वारा जरुर दें| Thank you Visit again to Guptatreepoint.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

91 Comments