CodeIgniter 3 framework को Install और Setup कैसे करें Step by step जानकारी
CodeIgniter-3

CodeIgniter 3 framework को Install और Setup कैसे करें Step by step जानकारी

CodeIgniter 3 Framework को install करने के लिए सबसे पहले आप उसके file को उसके official website से download कर लें उसके बाद उसे निचे बताये गए step से setup और install करें

पिछले tutorials में हमने पढ़ा था की CodeIgniter क्या है? MVC Framework क्या है और कैसे काम करता है? जिसमें हमने basic information के बारे में पढ़ा था| आज के इस tutorial में हम पढेंगे CodeIgniter 3 को install और setup करने के बारे में| किसी दूसरे framework के अपेक्षा CodeIgniter 3 framework को install और setup करना बहुत ही आसान होता है क्योंकि इसमें केवल हमें कुछ files download करने होते हैं और बस उसे अपने system में setup करना होता है|

CodeIgniter 3 framework को Install और setup कैसे करें – Step by step

CodeIgniter 3 framework setup करने से पहले आपके system में कुछ software होने जरुरी है| जैसे की Server (Online या Offline), Web Browser, Text-Editor

Server: PHP एक server-side scripting language है जिसके कारण इसके program को execute करने के लिए एक server की आवश्यकता पड़ती है|PHP programming को execute करने के लिए generally लोग Apache server का इस्तेमाल करते हैं| अगर आप अपने computer में offline PHP के file execute कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप XAMPP (सभी operating system के लिए उपलब्ध), WAMP (केवल Windows operating system के लिए), LAMP (केवल Linux operating system के लिए) में से कोई एक software package install कर सकते हैं| ये एक software है जो की Apache, MySQL जैसे कुछ services provide करते हैं ये बिल्कुल free होते हैं| हम इस पूरे tutorial में XAMPP software का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि यह सभी operating system के लिए उपलब्ध है|

Web Browser: PHP program के output देखने के लिए आपको एक web browser की आवश्यकता पड़ती है| यहाँ पर आप कोई भी एक web browser का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की Google Chrome, Mozilla Firefox, Internet Explorer, Internet Edge, Opera Mini, etc.

Text Editor: PHP के program लिखने के लिए आपको एक text editor की आवश्यकता पड़ेगी| यहाँ पर मैं Notepad++ suggest करूँगा क्योंकि यह बिल्कुल free है और इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है|

ऊपर बताये गए सारे software आपके system में है तो आप CodeIgniter 3 को install करने के लिए तैयार हो जायें|

CodeIgniter 3 Installation Steps (Hindi)

Step 1: सबसे पहले CodeIgniter 3 के official website पर जाएँ और वहां पर सबसे ऊपर दिए गए menu में Download menu पर click करें| Download page पर डायरेक्ट जाने के लिए यहाँ click करें|

Step 2: अब उसके बाद वाले Box में Download button पर click करें| अब कुछ देर wait करें आपके system में CodeIgniter 3 के file download हो रहे होंगे|

Local System में CodeIgniter 3 कैसे setup करें?

अगर आपने CodeIgniter 3 को अपने system में download कर लिए हैं तो अब अगला step आता है इसे setup करने का| Setup करने के लिए निचे दिए गए step को follow करें|

अगर आपने XAMPP software install किया है तो आप निचे दिए गए steps को सीधे सीधे follow करें और अगर आपने WAMP software install किया है तो आप htdocs के जगह www folder में काम करें|

Step 1: सबसे पहले CodeIgniter 3 framework के download file को download location से copy करें|

Step 2: उसके बाद उसे अपने XAMPP के installed location में ले जाकर के htdocs folder के अन्दर paste करें| हम Windows operating system का इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए हमने XAMPP को C drive में install किया है और मेरा location कुछ इस प्रकार है| C:\xampp\htdocs इसके अन्दर मैंने download file को paste किया है|

Step 3: अब उसके बाद उस ZIP file को extract करें| Extract करने के बाद folder का नाम अपने project के हिसाब से change कर दें| मैं यहाँ पर codeigniter-training नाम से folder का नाम change कर रहा हूँ|

अब आपका setup तैयार हो गया है| अब इसे access करने के लिए सबसे पहले XAMPP software को start करें और फिर Apache और MySQL को start करें| उसके बाद browser को open करें और फिर URL कुछ इस प्रकार type करें| http://localhost/codeigniter-training

आपका CodeIgniter framework setup हो चूका होगा उसका browser में output निचे दिए गए image के जैसा show होगा|

CodeIgniter 3 Welcome page

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.