Computer का उपयोग कहाँ कहाँ होता है - Use of Computer in Hindi
Basic-Computer

Computer का उपयोग – Use of Computer in Hindi

Computer का उपयोग – Use of Computer in Hindi. Computer ka upyog Hindi me. Computer ka upyog kaha kaha hota hai. Use of computer in our daily life. Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की आज के दुनिया में बिना computer के बहुत से काम करना मुश्किल हो जाता है या यूँ कहें की कंप्यूटर के बिना बहुत सारा काम संभव नहीं है|

आज के युग में लगभग सभी लोग कंप्यूटर से परिचित होंगे क्योंकि लगभग हर जगह मतलब की सभी ऑफिस में, स्कूल में, कॉलेज में इत्यादी जगह पर कंप्यूटर का उपयोग होता है| अब तो लगभग सभी लोगो के घर में कंप्यूटर मौजूद होता है| Computer का उपयोग आजकल हर जगह होने लगा है जैसे कॉलेज में, हॉस्पिटल में इत्यादि|

तो चलिए हम जानते हैं की computer का उपयोग कहाँ कहाँ पर और किस किस purpose के लिए use होता है? Let’s Start…

Contents

Computer का उपयोग – Use of Computer in Hindi.

सबसे पहले हमलोग computer का उपयोग होने वाले जगह का लिस्ट देखेंगे उसके बाद हम उसके बारे में detail में पढेंगे|

  1. Education (शिक्षा)
  2. Hospital (अस्पताल)
  3. Sports (खेल)
  4. Business (व्यवसाय)
  5. Science and Research (विज्ञानं एवं अनुसंधान)
  6. Entertainment (मनोरंजन)
  7. Government (सरकार)
  8. Defence (रक्षा)
  9. Whether department (मौसम विभाग)
  10. Banking

अब हमलोग इन सभी के बारे में details में पढ़ेंगे तो चलिए शुरू करते हैं|

Computer का उपयोग:

1. Education (शिक्षा)

शिक्षा के क्षेत्र में जब से कंप्यूटर आया है तब से शिक्षा का स्तर बढ़ गया है| शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर के आ जाने से बहुत सारे students घर बैठे किसी भी चीज की जानकारी आसानी से इन्टरनेट के द्वारा ले सकते हैं| आज के दिन में स्कूल से लेकर के कॉलेज स्टूडेंट तक सभी कोई इन्टरनेट पर लगभग 4 से 5 घंटा बिताते हैं और ढेर सारी जानकारियां घर बैठे हासिल कर लेते हैं|

सही information पाना एक प्रकार का चैलेंज हो जाता है लेकिन जब से computer और इन्टरनेट इस दुनिया में आया है तब से किसी भी प्रकार का information पाने के लिए हमें ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ता है क्योंकि कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की जानकारी मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं|

आज के दिन में तरह तरह के प्रोजेक्ट students को मिलते हैं जो की कंप्यूटर के द्वारा बनाना बहुत ही आसान हो जाता है| अब digital learning का भी जमाना हो चूका है मतलब की बहुत सारे online course चालू हो गए हैं जिससे students घर बैठे कोई भी course की जानकारी ले सकते हैं मतलब की किसी भी प्रकार के कोर्स online कर सकते हैं|

2. Hospital (अस्पताल)

अस्पतालों के लिए कंप्यूटर एक चमत्कार है क्योंकि किसी भी प्रकार के रोगी का इलाज कंप्यूटर के द्वारा जल्द से जल्द संभव हो पाता है| आजकल सभी मेडिकल information को digitized कर दिया गया है ताकि किसी भी रोगी का रिकॉर्ड जल्द से जल्द create किया जा सके और साथ ही साथ उस record को हमें सभी जगह पर store करके रखने की जरुरत ना पड़े|

जब किसी भी रोगी का रिकॉर्ड एक जगह पर स्टोर हो जायेगा तो फिर कभी उस रोगी का रिकॉर्ड सर्च करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा| आजकल तरह तरह के जाँच कंप्यूटर के द्वारा किये जाते हैं जो की बिना कंप्यूटर के संभव नहीं था|

3. Sports (खेल)

खेल कूद में भी हमें तरह तरह के information रखने की आवश्यकता पड़ती है और यदि कंप्यूटर के द्वारा इनफार्मेशन को रिकॉर्ड किया जाये तो इससे खेल कूद के संचालन में तेजी लाया जा सकता है और खेलकूद के सारे डाटा को एक जगह से दुसरे जगह बहुत ही आसानी से भेजा जा सकता है|

खेलकूद में हमे तरह तरह के इनफार्मेशन को रिकॉर्ड करने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है जैसे की खिलाडी का रिकॉर्ड यानि की खिलाडी का इनफार्मेशन, scoreboard, खेलकूद का movement इत्यादि| कंप्यूटर के द्वारा खेलकूद का movements record करने का हमें एक बहुत ही बड़ा फायदा होता है की जब भी हम चाहे उस खेलकूद के पुरे movement को दोबारा से देख सकते हैं|

4. Business (व्यवसाय)

आज के दिन में computer का उपयोग व्यवसाय में बढ़ चढ़ के होने लगा है| लगभग सभी प्रकार के व्यवसाय (business) में computer का उपयोग होता है और सभी business में अलग अलग कामो के लिए computer का उपयोग किया जाता है जैसे computerized bill बनाने के लिए, store में रखे गए सामानों के list तैयार करने के लिए इत्यादी|

कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से हम अपने business को पुरे world तक पहुंचा सकते हैं| कंप्यूटर के द्वारा हम अपने business को cashless बना सकते हैं जिससे ग्राहक online payment कर सकता है| आजकल business को advertise करने के लिए कंप्यूटर और इन्टरनेट का होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि कंप्यूटर और इन्टरनेट के द्वारा हम अपने business को पुरे world में विज्ञापन दिखा सकते हैं| Business में तेजी लाने के लिए कंप्यूटर बहुत ही अच्छा साधन बन चूका है|

5. Science and Research (विज्ञानं एवं अनुसंधान)

विज्ञानं और अनुसंधान के क्षेत्र में कंप्यूटर का एक बहुत ही अहम भूमिका है, तरह तरह के scientist (वैज्ञानिक) अपने तरह तरह के प्रयोगों के लिए computer का उपयोग करते हैं| कंप्यूटर के द्वारा किसी भी चीज के बारे में रिसर्च करने में आसानी होती है| कंप्यूटर के द्वारा Scientist और Researchers पुरे दुनिया में किसी भी चीज के ऊपर बहुत ही आसानी से research कर सकते हैं|

वैज्ञानिक एक दुसरे से communication करने के लिए computer का उपयोग करते हैं| आज के दिन में विज्ञानं में क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत ही बड़ा महत्व हो चूका है|

6. Entertainment (मनोरंजन)

आज के दिन में कंप्यूटर का इस्तेमाल मनोरंजन के क्षेत्र में बहुत ज्यादा हो रहा है जैसे Video देखने में, गेम खेलने में, या फिर विडियो को create करने में| अब हमें computer में ढेर सारी functionality मिलती है जिससे हमें अलग से Entertainment के लिए Television की आवश्यकता नहीं पड़ती है|

7. Government (सरकार)

सरकारी कामों के लिए सभी department में कंप्यूटर का इस्तेमाल होने लगा है, कंप्यूटर के इस्तेमाल के द्वारा सभी कामों को जल्दी और बड़े आसानी से perform कराया जा सकता है| आजकल traffic system को बेहतर बनाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है यानि की traffic का control computer के द्वारा होता है जिससे traffic control करना बहुत ही आसान हो जाता है|

आज के दिन में सभी Government office में कंप्यूटर का इस्तेमाल अलग अलग purpose के लिए होता है जैसे रेलवे डिपार्टमेंट में टिकट बुक करने के लिए, पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने के लिए, ट्रैफिक सिग्नल को कण्ट्रोल करने के लिए इत्यादि| इसके अलावा और भी बहुत सारे office हैं जहाँ पर कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है|

8. Defence (रक्षा)

Defence (रक्षा) के क्षेत्र में शुरू से ही computer का इस्तेमाल किया जाता है| पहला नेटवर्क defence के द्वारा ही तैयार किया गया था जिसके द्वारा संचार किया जा सकता था| Defence के क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल तरह तरह के कामो के लिए किया जाता है जैसे की मिशन तैयार करने के लिए, कौन सा मिसाइल हमला हो रहा है उसकी जानकारी पाने के लिए, एक दुसरे से communication करने के लिए future plan तैयार करने के लिए इत्यादि|

कंप्यूटर के द्वारा बड़े बड़े मिसाइल परिक्षण किये जाते हैं और आजकल तो कंप्यूटर के द्वारा परमाणु बम का परिक्षण होता है| कंप्यूटर का इस्तेमाल अपने दुश्मन को track करने के लिए और उन पर निशाना बनाने के लिए भी किया जाता है|

9. Whether department (मौसम विभाग)

मौसम विभाग में मौसम के बारे में पता लगाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है, इससे कई सारे फायदे होते हैं जैसे की हमें मौसम के बारे में पहले पता लग जाता है और उसके बाद हम मौसम के हिसाब से अपना routine बनाते हैं की आज क्या करना है, कब करना है, कहाँ पर काम करना है इत्यादी|

कंप्यूटर के द्वारा मौसम की जानकारी पहले मिल जाने से किसानो को बहुत ही सुविधा होती है जैसे कब कौन सा फसल लगाना अच्छा होगा, आज मौसम कैसा रहेगा| अभी भी अधिकांश किसानो तक मौसम विभाग की जानकारी नहीं पहुँच पाती है और इस वजह से ढेर सारे किसानो के फसल बर्बाद हो जाते हैं, किसी के फसल पानी के ना होने से बर्बाद होते हैं तो किसी के फसल ज्यादा पानी हो जाने से बर्बाद हो जाते हैं|

10. Banking

बैंकिंग क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल अपने customer का record रखने के लिए किया जाता है| तरह तरह के बैंकिंग रिकॉर्ड रखने के लिए तरह तरह के computer का इस्तेमाल किया जाता है जैसे transaction का record रखने के लिए, cheque book प्रदान करने के लिए|

अधिकांश बैंक अपने customer को online सुविधा प्रदान करते हैं जिससे उनके customer घर बैठे banking से सम्बंधित सरे काम निबटा सके| सभी बैंक में कस्टमर के कामो (बैंकिंग से सम्बंधित) के लिए कंप्यूटर लगाये जाते हैं जिससे सभी कस्टमर के काम को perform किया जा सके|

ये भी पढ़ें:

Conclusion and Final Words

आज के दिन में लगभग हर जगह computer का इस्तेमाल होने लगा है| अब तो लगभग हरेक लोगो के घर में computer मौजूद होता है| इसके द्वारा बड़े बड़े काम आसान हो जाते हैं और साथ ही साथ बहुत समय भी बचता है जिससे लोग अपना दूसरा काम भी निबटा सकते हैं|

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की कंप्यूटर कहाँ कहाँ उपयोग होता है? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और आप निचे दिए गए comment box के द्वारा ये भी बताएं की यह पोस्ट से आपको क्या क्या सिखने को मिला| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

7 Comments

  • My grand daughter is in 3rd class and wants to know about each image working , coming on the computer screen, like tuskbar, showing desktop buttons etc. I also unaware of computer and its working / each use by windows, although I thanks for your good lesson, wish you all the best.

  • My grand daughter is in 3rd class and wants to know about each image working , coming on the computer screen, like tuskbar, showing desktop buttons etc. I also unaware of computer and its working / each use by windows