Computer के प्रकार - Computer कितने प्रकार के होते हैं - Types of Computer
Basic-Computer

Computer कितने प्रकार के होते हैं – Types of Computer in Hindi

आज के आधुनिक युग (Modern Era) में computer बहुत ही बड़ी चीज बन चुकी है| अब घंटो के काम मिनटों में कंप्यूटर या मोबाइल (अन्य प्रकार के डिवाइस) के द्वारा हो जाता है| एक प्रकार से कहें तो computer पुरे दुनिया को ही बदल दिया है, जहाँ इससे अच्छे काम हो रहे हैं वही इसका गलत इस्तेमाल भी किया जाता है|

जब से computer बनना शुरू हुआ तब computer बहुत ही बड़े size के बनाये जाते थे जिसको चलाना भी मुश्किल होता था, लेकिन जैसे जैसे नए नए technology का आविष्कार होने लगा वैसे वैसे computer का size भी कम होने लगा और उसको चलाना भी आसान होने लगा| आज 21वीं सदी में computer हर लोगो के पास available होता है क्योंकि यह सस्ता होने के साथ साथ चलाना भी आसान हो गया है| वैसे अगर हम computer के प्रकार (Types of computer) की बात करें तो ढेर सारे प्रकार हैं लेकिन कुछ महत्वपूर्ण types हैं जिसे मैं यहाँ describe कर रहा हूँ|

Computer के प्रकार – Types of Computer

Computer एक multi-purpose machine और device है जिसका इस्तेमाल तरह तरह के कामों के लिए किया जाता है जैसे Bank में customer records को maintain करने के लिए, Schools में छात्र / छात्राओं का record maintain करने के लिए इत्यादी| वैसे तो computer के प्रकार को सीधा सीधा classify करना बहुत मुश्किल है परन्तु हम यहाँ पर कुछ base के आधार पर classify कर रहे हैं|

  1. On the basis of application (Application के आधार पर)
  2. On the basis of purpose (उद्देश्य के आधार पर)
  3. On the basis of size (Size के आधार पर)

On the basis of application (Application के आधार पर)

Application के आधार पर computer तीन प्रकार के होते हैं:

  1. Analog Computer
  2. Digital Computer
  3. Hybrid Computer

Analog Computer

Analog Computer कंप्यूटर का एक प्रकार होता है जो की Analog data को process करता है| Analog data वैसे data को कहा जाता है जो numbers के form में नहीं होते हैं यानि की जो Physical quantity के form में होते हैं, जिसे गणना नहीं किया जा सकता है जैसे: Voltage, Temperature, Pressure etc.

यह computer physical quantity (भौतिक मात्रा) के continuous form (लगातार क्रम) में data को store करके रखता है और measures (माप) की सहायता से data को calculate करता है या perform करता है|

Digital Computer

Digital computer कंप्यूटर का एक प्रकार होता है जो की numbers / नुमेरिकल data को process करता है| इस प्रकार के computers 0 और 1 के base पर किसी भी data को calculate करते हैं| 0 और 1 को binary system या binary digit कहा जाता है| आज के दिन में यह computer सबसे ज्यादा प्रचलित है| यह computer वास्तव में business purpose के लिए बनाया गया था|

Hybrid Computer

Hybrid Computer कंप्यूटर का एक प्रकार होता है जिसमें की Analog computer और digital computer दोनों के properties (गुण) पायें जाते हैं| इसका इस्तेमाल ज्यादातर अस्पतालों में किये जाते हैं जहाँ पर रोगी (Patient) का धडकन या रक्तचाप इत्यादि को एनालॉग के रूप में मापा जाता है और फिर उस डाटा को numbers के format में दिखाया जाता है जो की digital computer का काम होता है|

On the basis of purpose (उद्देश्य के आधार पर)

उद्देश्य के आधार पर (based on purpose), computer दो प्रकार के होते हैं:

  1. General Purpose Computer
  2. Special Purpose Computer

General Purpose Computer

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यह वैसा computer होगा जो की general purpose के लिए उपयोग होगा यानि की वैसा computer जो की multiple task को perform करने की capability रखता हो उसे general purpose computer कहा जाता है| इस प्रकार के computer में बहुत ही सस्ते CPU लगे होते हैं| इस प्रकार के computer में हम letter, document, game playing, watching movie, listening audio इत्यादि प्रकार के काम को perform कर सकते हैं| जिस computer में मैंने इस पोस्ट को लिखा वह कंप्यूटर general purpose computer है और आप जिस computer में या mobile device (in the case of device) में इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं वो भी general purpose computer है|

General purpose computer को तरह तरह के कामों को perform करने के लिए design किया गया है जैसे office में record तैयार करने के लिए, Police station में complaint दर्ज करने के लिए, School और college में पढाई करने के लिए इत्यादि कामों के लिए general purpose computer इस्तेमाल होता है|

Special Purpose Computer

इसका भी नाम से ही पता चल रहा है की यह वैसा computer होगा जो की कोई special काम को perform करने के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा| Special purpose computer कंप्यूटर का एक प्रकार होता है जिसका इस्तेमाल किसी specific काम को perform करने के लिए किया जाता है| इस प्रकार के computer के लिए CPU specially design किये जाते हैं|

इसे dedicated computer भी कहा जाता है क्योंकि इस प्रकार के computer को किसी एक single task को perform करने के लिए dedicate (समर्पित) किये जाते हैं या बनाये जाते हैं| Special purpose computer को अलग अलग जगहों के लिए अलग अलग तरीके से डिजाईन किया जाता है जैसे weather forecasting (मौसम की भविश्यवाणी) करने के लिए, मिसाइल बनाने के लिए, नासा में साइंटिफिक रिसर्च करने के लिए, satellite launch करने के लिए, traffic system को control करने लिए|

यह computer single task को perform करता है इसलिए इसका processing speed ज्यादा होता है लेकिन इस computer का बहुत ही बड़ा drawback है की यह जिस काम के लिए बनाया गया है केवल उसी काम को perform कर सकता है इसके अलावा अन्य कामों को perform नहीं कर सकता है|

On the basis of Size and processing speed (आकार के आधार पर)

आकार और processing speed के आधार पर, computer चार प्रकार के होते हैं:

  1. Super Computer
  2. Mainframe Computer
  3. Mini Computer
  4. Micro Computer

Super Computer

Processing Speed और performance के term में super computer सबसे powerful computer होता है| इस कंप्यूटर में एक से ज्यादा CPU लगे हुए होते हैं जो की एक दुसरे के समानांतर work करते हैं| यह कंप्यूटर specific work के लिए बनाये जाते हैं और यह किसी special purpose organization में ही इस्तेमाल होते हैं| जैसे नासा में scientific research करने के लिए, Weather forecasting करने के लिए etc.

Super computer size में बहुत बड़े होते हैं, कोई कोई सुपर कंप्यूटर तो इतने बड़े होते हैं जिसे रखने के लिए बहुत बड़े building की आवश्यकता पड़ती है| super computer बहुत बड़े होने के साथ साथ ज्यादा data को perform करता है और यह बहुत जल्द heat हो जाता है इसलिए इसे Air-conditioned (AC) की आवश्यकता पडती है|

विकिपीडिया के अनुसार, Control Data Corporation से CDC 6600 को first super computer के तौर पर जाना जाता है जिसे 1964 में Seymour Cray के द्वारा बनाया गया था|

Super computer

Super computer

Mainframe Computer

Mainframe computer के पास बहुत ज्यादा storage capacity होता है और साथ ही साथ इसका प्रोसेसिंग स्पीड भी तेज होता है लेकिन Super computer के अपेक्षा इसका स्टोरेज कैपेसिटी और प्रोसेसिंग स्पीड कम होता है| यह computer बड़े बड़े company के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जैसे बैंक के लिए, insurance company के लिए इत्यादि|

इसका भी साइज़ बहुत बड़ा होता है जिसके कारण इसे Air conditioned room में रखना पड़ता है| बड़े बड़े सरकारी संस्थान डाटा को स्टोर करने के लिए मेनफ़्रेम कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं|

Mainframe और super computer के बीच एक बहुत ही बड़ा difference है की Mainframe computer को integer operation (like Financial record, Indexing, Comparison etc.) को perform करने के लिए design किया गया है जबकि super computer को floating point operation (like weather forecasting (मौसम की भविष्यवाणी)) के लिए design किया गया है|

Mini Computer

Mini computer medium साइज़ के होते हैं यानि की Mainframe computer से बहुत छोटे होते हैं, इस प्रकार का computer small businesses के द्वारा use किया जाता है| ये computers साइज़ में बहुत छोटे होते हैं और यह computer कोई specific काम के लिए design नहीं किये जाते हैं यानि की इस computer को किसी भी businesses या company के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है|

यह computer micro computer की तुलना में महंगा होता है. यह computer generally small businesses के द्वारा use किये जाते हैं| इस computer को एक साथ एक से ज्यादा person इस्तेमाल कर सकते हैं| इस computer का इस्तेमाल निम्नलिखित उद्देश्य के लिए किया जाता है जैसे:

  • Production planning
  • Cost Analysis
  • Maintenance of account

जैसे:- Railway reservation system, banking transaction

Micro Computer

माइक्रो कंप्यूटर में केवल एक ही CPU लगा हुआ होता है और यह size में बहुत ही छोटा होता है और साथ ही साथ इसका cost भी ज्यादा महंगा नहीं होता है| इस प्रकार के computer घर में, office में, schools में इत्यादि जगह इस्तेमाल होते हैं| Micro computer को general purpose work के लिए design किया गया है जैसे TV देखने के लिए यानि Entertainment के लिए, Game खेलने के लिए, पढाई करने के लिए इत्यादी|

Desktop computer, Laptops, PDA (Personal Digital assistant), Smart phones और tablets ये सभी micro computer के types हैं| बहुत सारी जानी मानी कंपनियां हैं जो की micro computer design करती है जैसे की Dell, HP, ACER, ASUS, Apple, Samsung, Sony etc.

Mini Computer

Mini Computer

Conclusion (निष्कर्ष)

इस पुरे पोस्ट को पढने के बाद यही निष्कर्ष निकलता है की computer की दुनिया बहुत बड़ी हो चुकी है अब ढेर सारे प्रकार के computers design किये जा रहे हैं| जब हमे कभी भी computer के types को describe करने को कहा जाता है तो हम उसका सटीक जानकारी नहीं दे पाते हैं क्योंकि computer की दुनिया बहुत बड़ी हो चुकी है और साथ ही साथ कई प्रकार के computers रोज market में आ रहे हैं|

यदि आपसे कभी भी computer के types के बारे में पूछा जाये तो इतनी जानकारी काफी है| यहाँ पर मैंने बहुत ही आसान शब्दों में computer के types को describe किया है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | धन्यवाद Thanks for visiting Guptatreepoint blog.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

5 Comments